वरुण धवन और कियारा आडवाणी जल्द ही पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों फिल्म 'जुग जुग जियो' में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म से सभी के फर्स्ट लुक्स सामने आ गए हैं. फिल्म के लुक्स से साफ है कि यह फिल्म शादी और रिश्तों के बारे में है. करण जौहर की इस फिल्म से कई तस्वीरें सामने आई हैं.
सामने आये फिल्म के लुक्स
पहली फोटो में वरुण धवन और कियारा आडवाणी शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. कियारा बेहद खुश हैं और वरुण उनके माथे को चूम रहे हैं. दूसरी फोटो में नीतू कपूर और अनिल कपूर हैं. दोनों एक दूसरे को देखकर हंस रहे हैं. तीसरी फोटो में नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, अनिल कपूर और वरुण धवन किसी को देख रहे हैं. बाकि फोटोज में कियारा की दुल्हन के रूप में एंट्री है.
कपड़ों से लेकर बैग तक, जानिए कितना महंगा है कियारा आडवाणी का स्टाइल स्टेटमेंट
करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, '#JugJuggJeeyo सिनेमाघरों में 24 जून 2022 को आ रही है. आइए परिवार को हमारे साथ सेलिब्रेट करें.' ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: तैयार है गेस्ट लिस्ट, करण जौहर समेत ये सेलेब्स होंगे शामिल
फिल्म 'जुग जुग जियो' का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के साथ नीतू कपूर पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में मनीष पॉल और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अहम किरदार निभाएंगे. वरुण धवन और कियारा आडवाणी की यह साथ में पहली फिल्म है. अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी भी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है.
aajtak.in