अश्लील और डबल मीनिंग जोक्स पर भड़के जॉनी लीवर, कॉमेडियन्स को दिया ये चैलेंज

जॉनी लीवर बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनकी कॉमेडी, एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग का कोई जवाब नहीं है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अश्नलील और डबल मीनिंग कॉमेडी को लेकर नाराजगी जताई है. 

Advertisement
स्टैंड-अप कॉमेडियन्स पर क्यों भड़के जॉनी लीवर? (Photo: Instagra/ @iam_johnylever स्टैंड-अप कॉमेडियन्स पर क्यों भड़के जॉनी लीवर? (Photo: Instagra/ @iam_johnylever

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

जॉनी लीवर बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. उनकी कॉमेडी, एक्टिंग, कॉमिक टाइमिंग का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सभी में एक से बढ़कर एक रोल किए. जॉनी को मजाकिया अंदाज के साथ बेबाकी के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अश्नलील और डबल मीनिंग कॉमेडी को लेकर नाराजगी जताई है. 

Advertisement

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को दिए इंटरव्यू में एक्टर जॉनी लीवर ने कहा, 'हॉलीवुड फिल्मों की वजह से आज लोग खुलेआम गालियां दे रहे हैं. पश्चिम में अभद्र भाषा का इस्तेमाल और भद्दे चुटकुले बनाना आम बात है, और अब हमारे अभिनेता और हास्य कलाकार भी इसकी नकल कर रहे हैं. उन्हें एक आदत पड़ गई है. वे अब केवल अंग्रेजी फिल्म में ही देखते हैं.' इस बार पर कुनिका ने भी सहमति जताते हुए कहा, 'उनमें से बहुत से लोग अब ठीक से हिंदी भी नहीं जानते.'

कॉमेडी पर जॉनी लीवर ने क्या कहा?
जॉनी लीवर ने आगे बताया 'वे हॉलीवुड से हूबहू चीजें सीख लेते हैं, यह सोचकर कि चल जाएगा, क्या फर्क़ पड़ता है. इसी डबल मीनिंग वाले चुटकुले इतने आम हो गए हैं.' स्टैंड-अप कॉमेडी पर जॉनी लीवर ने कहा, 'आजकल ज्यादातर स्टैंड-अप कंटेंट डबल मीनिंग से भरा होता है. लेकिन जब हमें इस आर्ट की ट्रेनिंग मिली तो हमें सिखाया गया था कि कभी भी इस रास्ते पर न चलें. अगर हम डबल मीनिंग वाले जोक्स करने लगें तो इनकी औकात नहीं ये नए लोग हमारे समाने टिक भी पाएंगे. लेकिन हमने कभी वह रास्ता नहीं चुना.'

Advertisement

जॉनी लीवर ने कॉमेडियन को क्या चुनौती दी?
जॉनी लीवर ने आज के कॉमेडियन को चुनौती देते हुए कहा, 'अगर वे वाकई टैलेंटेड हैं तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं, कुछ साफ-सुथरा बोलो और फिर लोगों को हंसाओ. यही असली परीक्षा है.  मैं यह नहीं कह रहा कि वे बुरे हैं, लोग उनके कंटेंट का आनंद ले रहे हैं. लेकिन मेरे पास एक पारिवारिक ऑडियंस है. मुझे इसके लिए जवाबदेह होना होगा.'

इसके अलावा एक्टर ने आगे ये बताया कि उनकी बेटी जेमी लीवर भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए स्टैंड-अप शो करती हैं और अश्लीलता का सहारा नहीं लेतीं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement