अनगिनत ऑडिशन्स दे चुकीं जॉनी लीवर की लाडली, झेल रहीं सिर्फ रिजेक्शन्स, बोलीं- मेरी किस्मत...

जेमी ने कहा- मैं आजकल ये बहुत करीब से देख पा रही हूं. नेपो किड और एक्टर किड होने में धरती-आसमान का फर्क आ गया है. मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर की बेटी हूं. मुझे ये बात महसूस भी होती है.

Advertisement
जेमी लीवर ने किया खुलासा (Photo: Instagram @its_jamielever) जेमी लीवर ने किया खुलासा (Photo: Instagram @its_jamielever)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

वेतरन कॉमेडियन जॉनी लीवर की लाडली बेटी जेमी लीवर पेशे से एक्ट्रेस और कॉमेडियन, दोनों हैं. पर जितने सक्सेसफुल पित रहे, बेटी उतने ही रिजेक्शन्स झेल रही है. हाल ही में जूम संग बातचीत में जेमी ने बॉलीवुड की पोल खोली. बताया कि किस तरह वो नेपोटिज्म का शिकार हो रही हैं और लगातार ऑडिशन्स देने के बावजूद रिजेक्शन्स फेस कर रही हैं. 

Advertisement

जेमी क्यों झेल रहीं सिर्फ रिजेक्शन्स?
जूम संग बातचीत में जेमी ने कहा- मैं आजकल ये बहुत करीब से देख पा रही हूं. नेपो किड और एक्टर किड होने में धरती-आसमान का फर्क आ गया है. मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर की बेटी हूं. मुझे ये बात महसूस भी होती है. मेरी जर्नी अपने पिता से बहुत अलग रही है. नेपो किड्स की अलग तरह की जर्नी होती है. उनके पास पावर होती है और प्रिवलेज भी. उन्हें मौके मिलते हैं, कई बार तो वो टैलेंट को अपने साबित भी नहीं करते, तब भी. 

"मैं ये एक चीज इंडस्ट्री में बहुत करीब से जान और पहचान पा रही हूं. पर मेरी जर्नी बाकियों से बहुत अलग रही है. मैं इस इंडस्ट्री का बच्चा हूं, लेकिन फर्क समझ रही हूं. मेरे पिता ने मुझे एक सलाह दी थी. कई लोगों को रोल चांदी की प्लेट में परोसे हुए मिलते हैं. बिना किसी मेहनत के उन्हें फिल्म में लीड रोल्स ऑफर हो जाते हैं." 

Advertisement

"पर कुछ लोग हमारी तरह भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जो अनगिनत ऑडिशन्स दे रहे हैं, फिर भी सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन्स ही झेल रहे हैं. और आगे बढ़ रहे हैं. अगर तुम्हें चांदी की प्लेट में परोसी हुईं चीजें मिलती हैं तो उसमें तुम्हें अपना सबकुछ देना होगा. सारी ट्रेनिंग ले लो, जो ले सकती हो और अपना बेस्ट वर्जन तैयार करो. मेरे पापा ने मुझे कहा था कि अगर इंडस्ट्री में जाना है तो बेस्ट बनो, बाकी चीजें और बातों की चिंता मत करो."

कौन हैं जॉनी लीवर?
बता दें कि जॉनी लीवर इंडिया के मोस्ट आयकॉनिक कॉमेडियन्स में आते हैं. अपनी कॉमिक टाइमिंग्स के लिए काफी मशहूर हैं. इनके चेहरे के एक्स्प्रेशन्स पर फैन्स फिदा रहते हैं. जॉनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन की थी और इसे किरदार से ये दर्शकों के फेवरेट भी बने. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement