बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक' ने लगवाई कोविड वैक्सीन, सामने आई PHOTO

एक्टर तुषार कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जहां पर उनके पिता जितेंद्र और मां शोभा को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है.

Advertisement
जितेंद्र संग उनकी पत्नी जितेंद्र संग उनकी पत्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

कोरोना के मामले जरूर देश में बढ़ते दिख रहे हैं, लेकिन उतनी ही तेज गति से टीकाकरण का काम भी चल रहा है. तीसरे चरण में पहुंच चुकी टीकाकरण की प्रक्रिया अब आम नागरिकों तक पहुंच गई है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के जंपिंग जैक जितेंद्र का नाम भी शामिल हो गया है.

Advertisement

जितेंद्र को लगी कोरोना वैक्सीन

एक्टर तुषार कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जहां पर उनके पिता जितेंद्र और मां शोभा को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है. फोटो में दोनों जितेंद्र और उनकी पत्नी नजर आ रही हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए तुषार ने लिखा है- आखिरकार वैक्सीन लग ही गई. वायरल फोटो में जितेंद्र ने ब्लू कलर की शर्ट पहन रखी है, वहीं आंखों पर नीली कोटिंग वाला चश्मा लगा रखा है. वहीं एक्टर की पत्नी काफी सिंपल और सोबर दिखाई दे रही हैं.

वैसे जितेंद्र से पहले सैफ अली खान, सतीश शाह, जॉनी लीवल और कमल हसन ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है. सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर फैन्स से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है. तमाम सेलेब्स यही संदेश दे रहे हैं कि वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है और समय आने पर दूसरे नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए.

Advertisement

विवादों में सैफ अली खान

कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड के और भी कई बड़े सेलेब्स वैक्सीन लगवा सकते हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक, कई सेलेब्स शामिल हैं. वैसे इन सेलेब्स को तो वैक्सीन लगनी ही है, लेकिन जिन्हें लग गई है, उस पर भी एक विवाद है. दरअसल सैफ को जब से वैक्सीन लगी है, सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि वे तो 60 साल के भी नहीं हैं, ऐसे में उन्हें किस वजह से वैक्लीन लगाई गई. अब सवाल तो उठ रहे हैं लेकिन सरकारी गाइलाइन में बताया गया है कि 45 से ऊपर के वो लोग भी वैक्सीन ले सकते हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी हो. कहा जा रहा है कि इसी वजह से सैफ ने भी पहले वैक्सीन लगवा ली.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement