श्वेता की शादी के बाद ज्यादा जिम्मेदार पिता बने Amitabh Bachchan, क्यों बोलीं Jaya Bachchan

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के तीसरे एपिसोड में बात करते हुए जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ उनकी बेटी श्वेता बच्चन की शादी के बाद बेहतर पिता बन पाए हैं. इससे पहले सबकुछ जया ने अकेले ही हैंडल किया है.

Advertisement
जया बच्चन, अमिताभ बच्चन जया बच्चन, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. अमिताभ बच्चन के बर्थडे एपिसोड पर तो जया, अभिषेक के साथ केबीसी शो पर शिरकत करने ही वाली हैं. लेकिन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट पर भी जया, अमिताभ के बारे में काफी बातें करती दिखाई दीं. जया ने बताया कि अमिताभ कैसे पिता है. उन्होंने बच्चों का ध्यान रखना कब शुरू किया. 

Advertisement

बच्चों का अकेले रखा ध्यान
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के तीसरे एपिसोड में बात करते हुए जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ उनकी बेटी श्वेता बच्चन की शादी के बाद बेहतर पिता बन पाए हैं. पॉडकास्ट का तीसरा एपिसोड देसी पेरेंट्स के बच्चों को थप्पड़ मारने और किस करने पर बेस्ड था. फैमिली में आपस में बातें सबसे ज्यादा कौन शेयर करता है? नव्या ने इस बात पर कहा कि सबसे ज्यादा बातें मैं शेयर करती हूं, इसलिए मेरा नाम राजू रिपोर्टर भी है. मेरे दिल में जो भी होता है मैं सब बोल देती हूं. 

इस बात पर जहां जया ने ना में अपनी उपस्थिति दर्ज की, वहीं बेटी श्वेता ने कहा - कई बार तुम ओवरशेयरिंग कर देती हो. जो बात किसी के सामने नहीं कहनी चाहिए वो भी कह देती हो. कुछ बातें अपने तक रखनी चाहिए. आपको सोचना चाहिए कब क्या बोल रहे हो. श्वेता ने इसके बाद रिवील किया कि नव्या हमारी फैमिली चैट की सबसे एक्टिव मेंबर है. इसके बाद नव्या कहती हैं- हां नाना (अमिताभ बच्चन) के बाद. नाना हमारी फैमिली चैट के सबसे एक्टिव मेंबर हैं. 

Advertisement

नव्या ने ली नाना की साइड

जया को ये बात कुछ रास नहीं आई. उन्होंने अमिताभ के बारे में बड़ा राज खोलते हुए कहा- नाना सबसे एक्टिव पेरेंट तुम्हारी मम्मी की शादी के बाद से बने हैं. उससे पहले तक मैं अकेले ही सब कुछ करती आ रही थी. इस पर नव्या भी कवरअप करते हुए कहती हैं - हां शायद इसलिए क्योंकि हमारे बड़े होते-होते उन्हें लगा होगा कि वो बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. तो अब वो सारी चीजें हमारे साथ कर रहे हैं. इस बात पर जया भी हामी भरती हैं. नव्या की बातों से जया सहमत जया कहती हैं- हां बिल्कुल.

जया 11 अक्टूबर को केबीसी शो में बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अपने पति अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी. जहां वो कई खुलासे भी करने वाली हैं. वहीं एपिसोड में बच्चन परिवार को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement