Janhvi Kapoor के दिल के करीब Sridevi, फोन के वॉलपेपर पर लगी मां की फोटो

जाह्नवी कपूर ने अपनी मां को अपने पास रखने का अलग तरीका अपनाया हुआ है. जाह्नवी ने अपने फोन के वॉलपेपर पर मां श्रीदेवी की क्यूट तस्वीर लगाई है. यह तस्वीर जाह्नवी के बचपन की है. इसमें जाह्नवी, श्रीदेवी की गोद में बैठी हैं. दोनों मां-बेटी कैमरा के लिए पोज कर रही हैं.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • जाह्नवी को आती है मां की याद
  • फोन वॉलपेपर पर लगाई है श्रीदेवी की फोटो
  • मां के निधन के बाद हो गईं अकेली

बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन उन्हें हमेशा अपनी मां प्यारी होती है और उसकी जरूरत भी हमेशा रहती है. किसी की मां का दुनिया छोड़ जाना उसे भुलाने की बात नहीं होती. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं. मां के अचानक गुजर जाने के बाद भी जाह्नवी उन्हें याद करती हैं. श्रीदेवी हमेशा जाह्नवी कपूर के दिल के करीब हैं. इतना ही नहीं वह उनकी तस्वीर को भी अपने पास रखती हैं. 

Advertisement

जाह्नवी के फोन में श्रीदेवी की फोटो

जाह्नवी कपूर ने अपनी मां को अपने पास रखने का अलग तरीका अपनाया हुआ है. जाह्नवी ने अपने फोन के वॉलपेपर पर मां श्रीदेवी की क्यूट तस्वीर लगाई है. यह तस्वीर जाह्नवी के बचपन की है. इसमें जाह्नवी, श्रीदेवी की गोद में बैठी हैं. दोनों मां-बेटी कैमरा के लिए पोज कर रही हैं. जाह्नवी अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम डिनर के लिए निकली थीं. तब उनके फोन का वॉलपेपर पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ. इस वॉलपेपर से साफ है कि जाह्नवी आज भी अपनी मां को याद करती हैं. 

मेकअप आर्टिस्ट संग भिड़ीं जाह्नवी कपूर! भाई अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी कपूर टूट गई थीं. दोनों अब अपने पिता बोनी कपूर के साथ रहती हैं. जाह्नवी के डेब्यू से पहले श्रीदेवी ही उनके साथ इवेंट्स और अन्य जगहों पर जाती थीं. लेकिन मां के जाने के बाद यह सब उनके पिता बोनी कर रहे हैं. 

Advertisement

Mr and Mrs Mahi में राजकुमार राव संग नजर आएंगी Janhvi Kapoor, धोनी से है कनेक्शन?

श्रीदेवी के जाने के बाद जाह्नवी कपूर ने एक लंबे और इमोशनल नोट में अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया था कि मां के जाने के बाद वह अकेली पड़ गई हैं. उनकी कमी और कोई पूरी नहीं कर पाएगा. श्रीदेवी के निधन की बात करें तो दुबई के होटल में उनकी मौत हुई थी. श्रीदेवी होटल के अपने कमरे के बाथटब में डूबकर मरी थीं. वह दुबई में अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने परिवार के साथ गई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement