सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के फर्स्ट लुक को देखने के बाद, भूत पुलिस के निर्माताओं ने जैकलीन फर्नांडीज का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. अभिनेत्री यामी गौतम और दो मेल लीड के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी. अब जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम फिल्म भूत पुलिस का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. जैकलीन के साथ-साथ यामी गौतम का भी फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जिसको यामी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यामी-जैकलीन का वायरल हो रहा फिल्म से लुक
पोस्टर में देखा जा सकता है जैकलीन डेनिम, व्हाइट क्रॉप टॉप और विंटर जैकेट में नजर आ रही हैं, वहीं यामी व्हाइट कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. जैकलीन ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लातों के भूत बातों से नहीं मानते, फिल्म भूत पुलिस में मिलिए कनिका से" फिल्म में यामी माया का रोल प्ले करती दिखाई देंगी, जहां सैफ के किरदार का नाम विभूति रखा गया है, वहीं अर्जुन चिरौंजी का किरदार निभाएंगे.
आपको बता दें सैफ अली खान का फिल्म भूत पुलिस लुक उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने शेयर किया था. करीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा - भूतों से डरने की जरूरत नहीं अब विभूति आपको 'सैफ' फील करवाएगा. #BhootPolice जल्द आ रही है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर.
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
टिप्स ने अर्जुन का लुक रिलीज करते हुए लिखा "हंसी के साथ अलौकिक शक्तियों के रहस्यमय द्वार को खोला जा रहा है, मिलिए ‘भूत पुलिस’ के चिरोंजी से जो बहुत जल्द डिज्नी+हॉटस्टार पर” फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं और फिल्म की कहानी जानने के लिए काफी बेताब हैं.
आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
भूत पुलिस का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. इसमें सैफ अली खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और अर्जुन कपूर हैं. इसकी शूटिंग हिमाचल के इलाकों सहित मुंबई में हुई है. सैफ और अर्जुन कपूर, भूत पुलिस में भाइयों के रोल में नजर आने वाले हैं. दोनों पाखंडी बाबाओं के किरदार में हैं.
aajtak.in