बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं हाल ही में उन्होंने सिंगर योहानी के साथ एक रील साझा की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. व्हाइट आउटफिट में जैकलीन, योहानी का हिट गाना मनिके मागे हिते पर डांस करती काफी खुश नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप के साथ योहानी को भी ब्लैक ड्रेस पहने गाने पर झूमते हुए देखा जा रहा है. वीडियो पर अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कैप्शन में जैकलीन ने श्रीलंका की सिंगर योहानी की तारीफ की है.
बॉलीवुड को भा गया गाना
योहानी के इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जो इस गाने पर रील बनाने से पीछे नहीं हटे रहे. श्रीलंकन गायक रैपर योहानी और सतीशन द्वारा गाया हुआ यह गाना मई 2021 में रिलीज किया गया था जिसने श्रीलंका में ही नहीं बल्कि भारत मे भी रातों रात लोगों के दिलों मे जगह बना ली थी.
योहानी ने फैंस को दी खुशखबरी
योहानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी कि मनिके मागे हिते गाना जल्द हिंदी वर्जन में रिलीज होने जा रहा है. उन्होंने निर्देशक इंद्र कुमार के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा बॉलीवुड का हिस्सा बनने के लिए में उत्साहित हूं.
आ रहा गाने का हिंदी वर्जन
गाने के हिंदी वर्जन की बात करें तो बॉलीवुड में तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया जाने वाला यह गाना अजय देवगन, राकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म थैंक गॉड के लिए रिलीज किया जाएगा. फैंस को इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय सुकेश चंद्रशेखर मामले में कंट्रोवर्सी में हैं और ईडी द्वारा उन्हें समन किया गया था.
aajtak.in