Jackie Shroff के कर्मचारी ने पिता को खोया, शोक जताने पुणे पहुंचे एक्टर, फोटोज वायरल

जैकी श्रॉफ के फार्महाउस में काम करने वाले एक यंग कर्मचारी ने अपने पिता को खो दिया. इसके बारे में जब जैकी श्रॉफ को पता चला तो वह पुणे के चांदखेड गांव में कर्मचारी के घर पहुंच गए. जैकी की इस बात से सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है.

Advertisement
जैकी श्रॉफ जैकी श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • जैकी श्रॉफ के कर्मचारी के पिता की हुई मौत
  • शोक जताने पुणे पहुंचे एक्टर

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दरियादिल सेलेब्स में से एक हैं. जैकी को अपने मस्तीभरे अंदाज के साथ-साथ इंसानियत के लिए भी जाना जाता है. अब जैकी श्रॉफ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े दिल वाले इंसान हैं. जैकी श्रॉफ पुणे में अपने एक कर्मचारी के घर उसके पिता की मौत पर शोक जताने पहुंचे. 

Advertisement

जैकी श्रॉफ पहुंचे पुणे 

जैकी श्रॉफ के फार्महाउस में काम करने वाले एक यंग कर्मचारी ने अपने पिता को खो दिया. इसके बारे में जब जैकी श्रॉफ को पता चला तो वह पुणे के चांदखेड गांव में कर्मचारी के घर पहुंच गए. कर्मचारी के घर शोक जताने पहुंचे जैकी श्रॉफ की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जैकी के इस दयालु अंदाज से फैंस इमोशनल हो गए हैं. साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. 

फोटोज में जैकी श्रॉफ ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके आसपास मृतक के घर के कई लोग बैठे हैं. जैकी के चेहरे पर और आंखों में दुख का भाव साफ है. कुछ फोटोज में जैकी, मृतक के परिवारवालों से बात करते भी नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

Vicky Kaushal संग रोमांटिक पल बिता रहीं Katrina Kaif, शेयर किए फोटोज

जिंदगी और मौत पर की थी बात 

कुछ समय पहले ही जैकी श्रॉफ ने जिंदगी और मौत के बारे में बात करते दिखे थे. जैकी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह कहते दिख रहे थे- 'मां मरी, बाबा मर गए. भाई चला गया. ये सब चल गए ना एक एक करके. हम लोग भी चले जाएंगे एक दिन. अब वो लेकर घूमना नहीं. तीन गए, तीन आए. कृष्णा आई, टाइगर आया, मेरी पत्नी आई. लेकिन मेरी मां चली गई, पापा चले गए, भाई गया. तो बैलेंस होता है. अब मैं चला जाऊंगा कुछ दिनों में फिर कोई और आएगा, ये तो चलता रहेगा भिड़ु.'

कभी स्लिम होने पर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, अब हो रहीं फैट शेम

इस फिल्म में आएंगे नजर

जैकी श्रॉफ की ये बात फैंस को काफी पसंद आई थी. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जैकी श्रॉफ को पिछली बार फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में देखा गया था. अब जैकी श्रॉफ की नई फिल्म Quotation Gang से एक्टर का पहला लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में जैकी के साथ सनी लियोनी और प्रियामणि नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement