मैड सवारी के लिए रहें तैयार, सामने आई ईशान-अनन्या की खाली पीली की रिलीज डेट

सुशांत सिंह केस के बाद नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी है. स्टारकिड्स की मूवीज को डिस्लाइक करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. इससे पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना के साथ भी ऐसा ही हुआ था. देखना होगा कि खाली पीली को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की मचअवेटेड फिल्म खाली पीली की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. दोनों स्टारकिड्स की ये मूवी इस साल गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी. इसे  OTT Zeeplex प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

इस दिन रिलीज होगी खाली पीली
अनन्या पांडे ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मैड राइड की सवारी करनी है तो रेडी रहना 2 अक्टूबर को. आ रेली है खाली पीली. जीप्लेक्स पर. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर अली अब्बस जफर ने ये जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा- अख्खी कंट्री जिस मेड राइड के पीछे पड़ी है. वो आ रही है 2 अक्टूबर को. तो पब्लिक रेडी हो जाओ खाली पीली के लिए.

Advertisement

बता दें, कुछ दिनों पहले खाली पीली का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें लोगों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला. ये पहली बार है जब अनन्या और ईशान की जोड़ी बनी. पहले ये फिल्म थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी. लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. अनन्या और ईशान दोनों ही स्टारकिड हैं. इसलिए इस मूवी के ट्रेलर-टीजर को डिस्लाइक भी किया गया.

मालूम हो कि सुशांत सिंह केस के बाद नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी है. स्टारकिड्स की मूवीज को डिस्लाइक करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. इससे पहले जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना के साथ भी ऐसा ही हुआ था. देखना होगा कि खाली पीली को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement