Qala: सामने आया बाबिल का फर्स्ट लुक, तृप्ति डिमरी का दिखा नया अंदाज

फ‍िल्म से बाब‍िल और एक्ट्रेस तृप्त‍ि ड‍िमरी का फर्स्ट लुक सामने आया है. बाब‍िल ने इंस्टाग्राम पर फ‍िल्म का BTS वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में फिल्म की कास्ट एंड क्रू शूट‍िंग करती नजर आ रही है.

Advertisement
Qala फर्स्ट लुक Qala फर्स्ट लुक

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

इरफान खान के बेटे बाब‍िल खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'Qala' का पहला शेड्यूल पूरा हुआ है. बाब‍िल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. अब फ‍िल्म से बाब‍िल और एक्ट्रेस तृप्त‍ि ड‍िमरी का फर्स्ट लुक सामने आया है. बाब‍िल ने भी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीड‍ियो में फिल्म की कास्ट एंड क्रू शूट‍िंग करती नजर आ रही है. 

Advertisement

मां के प्यार के लिए तरसती बेटी की कहानी 

टीजर में सभी बर्फ से ढकी लोकेशन में शूट‍िंग करते देखे जा सकते हैं. अन्व‍िता दत्त की डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू में बाब‍िल खान, तृप्ति डिमरी, स्वास्त‍िका मुखर्जी नजर आने वाले हैं. फिल्म एक बेटी की कहानी है जो अपनी मां के प्यार के लिए तरसती है. फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, पर टीजर को देख फैंस अभी से फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

फिल्म के पहले शेड्यूल की ऐसे दी थी खबर 

इससे पहले बाब‍िल ने फिल्म के पहले शेड्यूल के खत्म होने की खबर शेयर कर सभी को चौंका दिया था. दरअसल, अब तक बाब‍िल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरें आ रही थी, इसके बाद अचानक बाब‍िल द्वारा शेयर इस रैप-अप शेड्यूल की खबर ने फैंस में उत्साह भर दिया. 

Advertisement

बाबिल ने दोस्त संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, ''मैंने अपने पहले शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इसमें मेरी बचपन की दोस्त भी है. इसमें मेरी बचपन की दोस्त भी है. इस प्रोसेस में मैंने सीखा कि अपनी अहमियत को याद रखना बेहद जरूरी है. आप एक कहानी का हिस्सा हैं और कहानी हमेशा आपसे बड़ी होगी (भले ही आप एक्टर हों या ना हों). आपका दिन शुभ रहे.'' 

फिल्म से अनुष्का शर्मा का कनेक्शन 

बता दें फिल्म कला का प्रोडक्शन अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत किया जा रहा है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी. तृप्ति डिमरी ने भी इस फिल्म से जुड़े अपडेट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. तृप्त‍ि डिमरी का अनुष्का के साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले वे नेटफ्ल‍िक्स फिल्म बुलबुल में नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement