Ira Khan मिस कर रहीं विन्टर सीजन, बॉयफ्रेंड नूपुर और पापा आमिर खान संग शेयर की थ्रोबैक फोटो

24 साल की आयरा ने सोशल मीडिया पर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने से जुड़ी एक सलाह दी थी. आयरा का कहना था कि अपनी पर्सनल चीजों को पब्लिक में बयां मत करो, जब तक आप उसके बारे में अच्छी तरह सोच न बना लो.

Advertisement
आयरा खान आयरा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • आयरा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • आमिर और बॉयफ्रेंड नूपुर आए साथ नजर
  • क्रिसमस के दौरान की है यह फोटो

विन्टर सीजन का अपना एक अलग चार्म है. फरवरी खत्म होने को है और सर्दियों के कपड़े लोग धीरे-धीरे बक्से में पैक करके रख रहे हैं. गर्मियां आनी शुरू हो रही हैं. इस सीजन को जाते देख बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान विन्टर्स को मिस कर रही हैं. आयरा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका कहना है कि स्वेटर का सीजन उन्हें बड़ा ही पसंद रहा है. यह थ्रोबैक फोटो पिछले साल क्रिसमस के दौरान की है. इसमें आयरा पापा आमिर खान और बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग फ्रेम शेयर करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

फोटो हो रही वायरल
आयरा खान द्वारा पोस्ट की गई फोटो में सभी एक टेलीस्कोप के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. आयरा ने कैप्शन में लिखा, "स्वेटर वेदर वापस ले आओ. और क्रिसमस का तो हमेशा से ही स्वागत रहेगा." आमिर खान की बेटी आयरा सोशल मीडिया पर हमेशा से ही अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करती नजर आई हैं. मानसिक स्वास्थ्य पर भी आयरा ने अपने विचारों को खुलकर रखा है. आयरा डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं. 

24 साल की आयरा ने सोशल मीडिया पर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने से जुड़ी एक सलाह दी थी. आयरा का कहना था कि अपनी पर्सनल चीजों को पब्लिक में बयां मत करो, जब तक आप उसके बारे में अच्छी तरह सोच न बना लो. मुझे पता है आप सभी को मेरी यह बात अजीब लग रही होगी, क्योंकि मैं खुद कई बार अपनी पर्सनल चीजों को पब्लिक कर चुकी हूं. फिर भी मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं. 

Advertisement

Ira Khan से लोगों ने पूछा 'Aamir Khan तुम्हारे रिश्तेदार हैं', परफेक्शनिस्ट की बेटी का जवाब भी जान लीजिये

आयरा ने आगे कहा था कि मैं यहां कोई बेंचमार्क नहीं बनानी चाहती हूं. मैं बस आप सभी को यह बताना चाहती हूं कि मैंने खुद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक साल पहले ही पब्लिक किया, जिसके बारे में मैंने एक साल पहले सोचा. दो साल मैंने सोचा कि मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पब्लिकली बात करूं. सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल इशूज के बारे में बताने का एक साल तक सोचा, इसके बाद मैंने बताया. मैं बस यही सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं सही माइंड स्पेस में हूं. इसके अलावा ये सारी चीजें इस बार पर भी निर्भर करती हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement