Indian Idol 12: करिश्मा कपूर की हुई एंट्री, पवनदीप का गाना सुन यूं किया रिएक्ट

सभी जानते हैं कि किस तरह से 90s के दौर में रोमांटिज्म को एक नई पहचान मिली. और इस दौर की श्रेष्ठ एक्ट्रेस में शुमार थीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जो इंडियन आइडल 12 का हिस्सा बनीं. इस दौरान वे कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित नजर आईं.

Advertisement
करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • करिश्मा कपूर ने इंडियन आइडल 12 में की शिरकत
  • कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को किया एंजॉय
  • पवनदीप के गाने की तारीफ की

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 चल रहा है. शो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच में भी कॉम्पिटीशन पहले से ज्यादा देखने को मिल रहा है. हर एक सिंगर अपना बेस्ट देने की कोशिश में लगा हुआ है. शो में हर वीकेंड पर कोई ना कोई नई थीम रहती है जिससे जुड़े गाने कंटेस्टेंट गाते नजर आते हैं. कभी ये थीम किसी पर्टिकुलर शख्स पर निर्भर करती है तो कभी इसमें किसी एरा को ट्रिब्यूट दिया जाता है.

Advertisement

सभी जानते हैं कि किस तरह से 90s के दौर में रोमांटिज्म को एक नई पहचान मिली. और इस दौर की श्रेष्ठ एक्ट्रेस में शुमार थीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जो इंडियन आइडल 12 का हिस्सा बनीं. इस दौरान वे कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित नजर आईं.

करिश्मा कपूर ने की पवनदीप की तारीफ

करिश्मा कपूर इंडस्ट्री की फैशनेबल, बोल्ड ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक रही हैं. कपूर खानदान से बिलॉन्ग करने वाली एक्ट्रेस का 90 के दशक में अपना जलवा था और अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. वे हर तरफ छाई रहती थीं और फैंस उनकी मूवीज का इंतजार करते थे. अब जब इंडियन आइडल 90 के दशक की बात कर रहा हो और उसमें करिश्मा कपूर भी आ जाएं तो क्या बात हो. करिश्मा के लिए पवनदीप ने पॉपुलर सॉन्ग 'तुमसा कोई प्यारा' गाया. उनका ये गाना सुनकर करिश्मा भी काफी इंप्रेस नजर आईं और उन्होंने तारीफ भी की. 

Advertisement

 

रेड आउटफिट में करिश्मा का जलवा

करिश्मा कपूर शीमरी रेड पैंट-सूट में गॉर्जियस लग रही थीं. वे कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर एंजॉय करती और डांस करती भी नजर आएंगी. शो में मौजूदा समय में सोनू कक्कड़, अनु मलिक और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं और शो के होस्ट आदित्य नारायण हैं जो अपने अंदाज से ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आते रहते हैं. 

प्रेग्नेंसी के दौरान शूट करते हुए बेहोश हो गई थीं करीना कपूर खान, किया खुलासा

फिनाले की ओर बढ़ रहा शो का 12वां सीजन

शो में ट्रॉफी के लिए पवनदीप, शानमुखप्रिया, सयाली कांबले, अपुणिता, निहाल ताउरो और मोहम्मद दानिश नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो की फिनाले डेट 15 अगस्त, 2021 रखी गई है. इंडियन आइडल 12 की जर्नी अच्छे और बुरे दोनों कारणों से चर्चा में रही. जहां एक तरफ कोरोना काल में भी कंटेस्टेंट्स ने अपना हौसला नहीं खोया और शो के साथ जुड़े रहे वहीं दूसरी तरफ शो के जजेस और गेस्ट्स को उनके जज्मेंट की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement