'मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था, लेकिन स्क्रिप्ट रियल स्टार है' राजकुमार राव

राजकुमार राव ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मेरे केस में मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था और इसीलिए मुंबई आने से पहले मैंने एक्टिंग में फॉर्मल ट्रेनिंग ली क्योंकि मैं पूरी तरह से एक्टिंग के लिए तैयार होना चाहता था. मैं यहां पर किसी दौड़ में नहीं बल्कि मैराथन में हूं."

Advertisement
राजकुमार राव  राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • राजकुमार: मेरे लिए स्क्रिप्ट रियल स्टार्स हैं
  • सिर्फ एक्टिंग करना चाहते हैं राजकुमार राव
  • द व्हाइट टाइगर में नजर आ चुके राजकुमार राव

हिंदी फिल्मों में अपनी कलाकारी और कॉमेडी के लिए मशहूर एक्टर राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे हमेशा से एक एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने सुपरस्टार्स की तारीफ करते हुए कहा कि सुपरस्टार्स इस इंडस्ट्री में काफी वक्त से हैं और जो प्यार और बदलाव उन्होंने देखा है वो आज की जनरेशन के एक्टर्स नहीं समझ पाएंगे.

इंटरव्यू के दौरान बोले राजकुमार राव

Advertisement

''जमाना तेजी से बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है. इस कोरोना काल में जहां बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी को नुकसान हुआ, दुकाने, कम्पनीज सब पर ताला लग गया वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी काफी दिनों के लिए बंद थी. कुछ समय बाद फिल्म कि शूटिंग शुरू तो हुई लेकिन कोरोना के दूसरी लहर के चलते थिएटर्स आज भी बंद पड़े हैं. ऐसी स्थिति में स्टार कल्चर बाधित हो गई है. ओटीटी प्लेटफार्म की महत्वता थेटर्स के मुकाबले ज्यादा हो गई है.

ऐसे में देखा जाए तो अभिनेताओं और स्टार्स के बीच का अंतर अब गायब होता दिखाई दे रहा है. लूडो और छलांग जैसी फिल्मों में काम कर चुके राजकुमार राव से जब हिंदुस्तान टाइम्स ने इन टैग्स के बारे में पुछा तो उनका कहना था कि कुछ चीजें कभी नहीं बदल सकती. उन्होंने आगे कहा "मैं स्टार्स के बारे में तो नहीं जानता पर हमारे सुपरस्टार्स हमेशा से सुपरस्टार्स रहे हैं. वो इस इंडस्ट्री में काफी अरसे से हैं और जो प्यार और बदलाव उन्होंने दिया है, देखा है वो आज की जेनरेशन के एक्टर्स द्वारा एक्सपीरियंस कर पाना मुश्किल है. मैं भी उनसे काफी प्यार करता हूं. लेकिन जिस तरह से हमारे सिनेमा ने कोरोना काल में ये उतार चढ़ाव देखा है. मेरे लिए स्क्रिप्ट रियल स्टार्स हैं. मैं खुश हूं इस फैक्ट से की हम लिखने में ज्यादा वक़्त दे रहे हैं.

Advertisement

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

जब आपका कंटेंट बोलता हो और सबसे ज्यादा वेब सीरीज के लिए तो क्या ऐसा माना जा सकता है कि अब स्टार्स का युग खत्म होने वाला है? राजकुमार राव ने इस पर कहा, "मुझे लगता है टैग्स आते-जाते रहते हैं पर उन्हें बनाए रखना सबसे मुश्किल चुनौती है. ये हमारी ऑडियंस तय करती है कि कौन स्टार है कौन नहीं." बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जर्नी और अपने जीवन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, " मेरे केस में मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था और इसीलिए मुंबई आने से पहले मैंने एक्टिंग में फॉर्मल ट्रेनिंग ली क्योंकि मैं पूरी तरह से एक्टिंग के लिए तैयार होना चाहता था."

राजकुमार राव: मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहता हूं 

उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां पर किसी दौड़ में नहीं बल्कि मैराथन में हूं. मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहता हूं और मिल रहे नए किरदारों का रोल पूरे एक्ससिटेमेंट के साथ निभाना चाहता हूं". कोरोना काल के दौरान शूट हुई उनकी अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो" के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा की ये उनकी पिछली फिल्म 'बधाई हो ' का सीक्वेल नहीं है बल्कि एक सुंदर कहानी है. साथ ही साथ उन्होंने बधाई दो की टीम की तारीफ भी की. 

Advertisement

श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव 2021 में आई फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' जो की ऑस्कर नॉमिनेटेड वेब फिल्म रही है का हिस्सा भी रह चुके हैं. इन्हें अपने काम के लिए नेशनल अवार्डी भी मिल चुके हैं. 2018 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री अभी तक की उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement