ऋतिक की फैन की फ्री में AC सर्विस की डिमांड, एक्टर बोले- जैसा आदेश मैडम

ऋतिक का जवाब आने पर एक्टर की ये फैन बहुत ज्यादा खुश हो गईं और उन्होंने लिखा- हे भगवान.. ये क्या हो गया. इसके बाद अर्बन क्लैप ने भी फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- It's Magic. It's Magic.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन ऋतिक रोशन की तारीफें करने वाली उनकी एक फैन को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने हाल ही में रिप्लाई किया. जाहिर तौर पर ऋतिक का एक रिप्लाई उनकी फैन का दिन बना गया लेकिन आखिर ये सब शुरू किस तरह हुआ? चलिए जानते हैं. दरअसल ऋतिक की फैन ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक्टर द्वारा प्रमोट की जाने वाली सभी कंपनियों और ब्रांड्स के नामों का जिक्र किया था.

Advertisement

इस पर अर्बन क्लैप नाम की एक कंपनी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "इतना सब कर रहे हो तो AC सर्विस भी करा ही लो." इससे पहले तक की सारी बातचीत तो फैन और कंपनी के बीच थी लेकिन इसके बाद ऋतिक की फैन ने एक्टर का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में लिख दिया कि क्या आप फ्री में AC सर्विस कराने में मेरी मदद कर सकते हो? जिसके जवाब में एक्टर ने लिखा- जैसा आपका आदेश मैम.

ऋतिक का जवाब आने पर एक्टर की ये फैन बहुत ज्यादा खुश हो गईं और उन्होंने लिखा- हे भगवान.. ये क्या हो गया. इसके बाद अर्बन क्लैप ने भी फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- It's Magic. It's Magic. हमारे पास एक पावर जेट है जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी. एक साल तक एसी की सर्विस और अर्बन क्लैप के कई सारे वाउचर्स. मालूम हो कि ऋतिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

Advertisement

कृष-4 के इंतजार में ऋतिक के फैन

बात करें एक्टर के वर्क फ्रंट की तो ऋतिक पिछली बार फिल्म वॉर में काम करते नजर आए थे. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक साथ काम करते नजर आए थे. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई थी जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो ऋतिक जल्द ही फिल्म कृष-4 में काम करते नजर आएंगे. हालांकि फिल्म की तैयारियां बीते काफी वक्त से चल रही हैं लेकिन अब तक इससे जुड़ा कुछ खास अपडेट रिवील नहीं किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement