महंगे तलाक और कर्ज में फंसे थे 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर, शाहरुख की इस सलाह ने किया मोटिवेट

हाउसफुल-5 डायरेक्टर तरुण मनसुखानी अपनी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वो एक समय ऐसे दौर से गुजरे हैं, जहां वह पाई-पाई को मोहताज भी हुए. हालात इतने बिगड़े की कर्जे में भी डूब गए. हाल ही में डायरेक्टर ने इसे लेकर बात की है.

Advertisement
डायरेक्टर तरुण मनसुखानी डायरेक्टर तरुण मनसुखानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि चकाचौंध भरी दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है, अंदर से उतनी ही बदसूरत भी है. पर्दे के पीछे की सच्चाई जब सामने आती है तो सभी हैरान हो जाते है. ऐसा ही कुछ एक्सपीरियंस जाने-माने डायरेक्टर तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) ने शेयर किया है, जिसने न सिर्फ उनके फिल्मी करियर को प्रभावित किया बल्कि आर्थिक रूप से भी उनको तोड़ कर रख दिया.

Advertisement

डायरेक्टर तरुण मनसुखानी अपनी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.लेकिन वो एक समय ऐसे दौर से गुजरे हैं, जहां वह पाई-पाई को मोहताज भी हुए. हालात इतने बिगड़े की कर्जे में भी डूब गए. हाल ही में डायरेक्टर ने इसे लेकर बात की है.

फिल्मी दुनिया से लिए 10 साल का ब्रेक
जस्ट टू फिल्मी को दिए अपने इंटरव्यू में तरुण ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने आखिर 10 साल का ब्रेक क्यों लिया था. उन्होंने कहा - जिंदगी में बहुत कुछ हुआ. मैंने तलाक लिया, जो सुखद नहीं था. यह मेरे लिए एक महंगा अनुभव था, और जीवन ने अपने आप ही करवट ली. मैं फिल्म बनाने की मानसिक स्थिति में नहीं था. उस समय मुझे जो पता था वह यह था कि मैं कर्ज में डूबा हुआ था, और मुझे इसे सुलझाने की जरूरत थी. मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्म नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि अगर ऐसे फिल्म बनाता तो वो काम में भी दिखाई देता.

Advertisement

बता दें कि तरुण ने 2014 में करुणा के साथ अपनी नौ साल पुरानी शादी खत्म कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011 में उनके रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं, जिसके चलते 2012 से वे अलग रह रहे थे. दोस्तों और परिवार के लोगों द्वारा सुलह की कोशिशों के बावजूद, उनके मतभेद सुलझने लायक नहीं रहे.

ड्राइव की असफलता पर बोले तरुण 
दोस्ताना के हिट होने के बाद तरुण 2019 में वापस आए और धर्मा प्रोडक्शन की 'ड्राइव' का निर्देशन किया. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म की खराब डबिंग और एक्टिंग के लिए काफी आलोचना हुई. कथित तौर पर, करण जौहर भी फिल्म से खुश नहीं थे, यही वजह है कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया और सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया.

शाहरुख खान का दिया उदाहरण
तरुण ने कहा कि मैं अपनी फिल्म 'ड्राइव' के साथ खड़ा हूं. क्योंकि शाहरुख खान सर ने एक बार कहा था 'आपके करियर में कई हिट फिल्में आएंगी. जो फिल्म वास्तव में सफल नहीं होती, वही आपकी पसंदीदा बन जाती है, क्योंकि आखिरकार वह आपके घर में सबसे कमजोर होती है और आप उसे अपने पास रखना चाहते हैं और उसे पूरा समर्थन देना चाहते हैं.'

हाउसफुल-5 से किया कमबैक
बता दें कि तरुण मनसुखानी ने हाउसफुल-5 से कमबैक किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं, ने दुनिया भर में ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement