सेलेब्स के बीच कोरोना वायरस की सनसनी फैली हुई है. कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं. पावर कपल मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर भी इस वायरस से अछूते नहीं रहे. दोनों किसी ओमिक्रॉन वैरियंट से संक्रमित शख्स से मिले, जिसके बाद वे भी इस वायरस की चपेट में आ गए.
कैैसा बीता था कपल का क्वारनटीन पीरियड?
कोरोना से संक्रमित होने के बाद दोनों क्वारनटीन में रहे. अंकिता कोंवर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर बताया कि क्वारनटीन में उनका वक्त कैसे बीता था. अंकिता और मिलिंद इस तस्वीर में खेतों में नजर आ रहे हैं. वे पालक के पत्ते तोड़ते हुए कैमरा को पोज दे रहे हैं. मतलब साफ है कि मिलिंद और अंकिता ने नेचर के बीच अपना क्वारनटीन टाइम बिताया.
अब कोरोना निगेटिव हैं मिलिंद-अंकिता
इस फोटो को शेयर करते हुए अंकिता कोंवर ने लिखा- ये हम थे क्वारनटीन में. मेरे लिए पहली बार था और मिलिंद सोमन के लिए दूसरी बार. Asymptomatic और अब निगेटिव. टेस्ट कराया क्योंकि हम किसी से मिले थे जो पॉजिटिव था. #OmicronVariant. अंकिता और मिलिंद का ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस कपल को अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं.
राहत की बात ये है कि मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं. कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को फिटनेस गोल्स देता रहा है. आज सुबह की ही बात है जब मिलिंद सोमन ने इंस्टा स्टोरी पर अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर की. कपल का यूं सेल्फ डिसीप्लेन और फिटनेस फ्रीक होना उन्हें फैंस का आइडल कपल बनाता है.
aajtak.in