बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद हेमा मालिनी इन दिनों मथुरा दौरे पर हैं. मथुरा दौरे के दौरान हेमा मालिनी वृंदावन के राधा रमन मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं.
हेमा मालिनी ने गाया भजन
माथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अकसर वहां दौरे पर जाती रहती हैं. एक बार फिर वो अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. इसके साथ ही उन्होंने राधा रमन जाकर पूजा-अर्चना भी की. वहीं अब हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं. ANI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हेमा मालिनी का भजन गाते हुए वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में हेमा मालिनी को मंदिर में कृष्ण भजन गाते हुए सुना जा सकता है. हेमा मालिनी भजन गाते हुए कृष्ण भक्ति में डूबी हुई दिख रही हैं. उन्हें इस तरह कृष्ण भक्ति में लीन देख कर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब तक लोगों ने उनकी एक्टिंग देखी थी, लेकिन उन्हें इस तरह भजन गाते हुए देखना, हर किसी के लिए बेहद सरप्राइजिंग रहा. ये पहला मौका है, जब हेमा मालिनी को इस तरह तमाम लोगों के सामने भजन गाते हुए देखा गया. वीडियो देख कर हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है.
फैंस को दी मकर संक्रान्ती की बधाई
ऐसा पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी ने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की है. इससे पहले उन्होंने त्रिची के अम्मा मंदिर के दर्शन के किए थे. दर्शन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने मंदिर की भव्यता और दरवाजे की गई सुंदर नक्काशी की तारीफ की. हेमा मालिनी की इन फोटोज को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.
हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके सभी चाहने वालों को मकर संक्रान्ती की बधाई भी दी. आप हेमा मालिनी को भजन गाता देख कर सरप्राइज हैं या नहीं, कमेंट में बता सकते हैं.
aajtak.in