हाथरस कांड: युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, रणवीर शौरी ने साधा निशाना

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन निकाला था. उस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तरह पोशाक पहन रखी थी. अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisement
रणवीर शौरी रणवीर शौरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

हाथरस कांड के बाद से देश की सियासत गरमा गई है. एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. देश के अलग-अलग कोने में हाथरस की इस बेटी के लिए प्रदर्शन निकाले जा रहे हैं, न्याय की गुहार लगाई जा रही है. कई नेता भी सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक प्रदर्शन निकाला था. उस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तरह पोशाक पहन रखी थी.

Advertisement

रणवीर शौरी ने जाहिर किया गुस्सा

अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर किया है. कार्यकर्ताओं का गांधी की पोशाक में प्रदर्शन करना रणवीर शौरी को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है- अब क्या तीन फेक गांधी काफी नहीं थे. रणवीर शौरी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 

ड्रग्स मामले में रणवीर के विचार

ये पहली बार नहीं है जब रणवीर शौरी ने नेताओं के खिलाफ खुलकर बोला हो. नेता किसी भी दल का क्यों ना हो, रणवीर ने हमेशा बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी है और कई नेताओं को आड़े हाथों भी लिया है. उनका ये अंदाज फैन्स को खासा पसंद आ जाता है. वे सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं और अपने ट्वीट्स के जरिए उपस्तिथि दर्ज करवाते रहते हैं. ड्रग्स केस में भी रणवीर शौरी ने कई बार रिएक्ट किया है. उन्होंने कंगना के उस बयान का खंडन किया था जिसमें उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को ड्रग एडिक्ट बता दिया था. रणवीर ने यहां तक कह दिया था कि कंगना कई बार जरूरत से ज्यादा बोल जाती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement