बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर काफी प्राइवेट इंसान हैं. हर्षवर्धन अपनी फिल्मों के अलावा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. हाल ही में आई अपनी फिल्म Ray के चलते हर्षवर्धन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. लेजेंडरी फिल्मकार सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी पर बनी इस एंथोलोजी फिल्म में हर्षवर्धन कपूर ने काम किया था. उनके काम को दर्शकों के मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हर्षवर्धन कपूर, एक्टर अनिल कपूर के बेटे हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अनिल कपूर का बेटा होने की वजह से जनता का एक छोटा हिस्सा उनसे नफरत करता है.
कुछ लोग करते हैं नफरत
हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में रेडियो जॉकी सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मैंने जो रास्ता अपनाया है, वैकल्पिक फिल्में करना और कंफर्मिस्ट, रेगुलर फिल्में नहीं करना, और मीडिया में बहुत ज्यादा रूबरू नहीं होना और अपना काम करना है, ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें समझ आ गया है कि मैं कैसा इंसान हूं. इसलिए मुझे उतनी नफरत नहीं मिलती है.'
RAY Review: रे की कहानी में छाए मनोज बाजपेयी-गजराज राव, जानें किसने छीनी स्पॉटलाइट
हर्षवर्धन कपूर ने आगे कहा, 'जाहिर है कि मैं कितना भी अच्छा करूं, कितनी भी फिल्में करूं, जिंदगी में कुछ भी हासिल कर लूं, जनता का एक छोटा 'अल्पसंख्यक' हिस्सा जरूर ऐसा होगा जो मुझसे नफरत करना चाहेंगे क्योंकि मैं अनिल कपूर का बेटा हूं.' हालांकि हर्षवर्धन कपूर ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते और इसके साथ उन्होंने अपनी शांति बना ली है.
पिता संग इस फिल्म में नजर आएंगे हर्ष
बता दें कि हर्षवर्धन कपूर अपने पिता अनिल कपूर संग अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में काम करने वाले हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को बोरिंग इंसान बताया था और कहा था कि इसीलिए उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया से सिर्फ काम के बारे में बात करना पसंद है. उसके बाद वह गायब हो जाते हैं. मालूम हो कि हर्षवर्धन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म मिर्जया से की थी. इसके बाद उन्हें भावेश जोशी सुपरहीरो में देखा गया.
aajtak.in