बेटों ने अखबार से बनाए इको फ्रेंडली गणपति, रितेश देशमुख ने शेयर किया वीडियो

रितेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रितेश के दोनों बेटे रियान और राहिल अखबारों के इस्तेमाल स गणपति बना रहे हैं. रितेश उनकी मदद कर रहे हैं.

Advertisement
बेटे संग रितेश देशमुख बेटे संग रितेश देशमुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

पूरे देश में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी गणेश चतुर्थी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. सेलेब्स अपने घरों में गणेश स्थापना करते हैं. एक्टर रितेश देशमुख ने भी इको फ्रेंडली गणपति की स्थापना की है. ये गणपति रितेश के दोनों बेटों ने बनाए. 

रितेश के बेटों ने बनाए इको फ्रेंडली गणपति

Advertisement


रितेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रितेश के दोनों बेटे रियान और राहिल अखबारों के इस्तेमाल स गणपति बना रहे हैं. रितेश उनकी मदद कर रहे हैं. रितेश देशमुख ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गणपति बप्पा मोरया. हैप्पी गणेश चतुर्थी. आपको और आपके पूरे परिवार को सुख और समृद्धि की कामना. रियान और राहिल ने बनाए इको फ्रेंडली गणपति.

रितेश देशमुख अपनी फैमिली को पूरा टाइम देते हैं. वो अपने बेटों के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. उनके साथ मस्ती करते हैं. कुछ समय पहले अपने बेटे को भी फनी अंदाज में बर्थ विश किया था. रितेश ने अपने बेटे के दो फोटोज को इंस्टाग्राम पर डाला और लिखा- राहिल बेटा जब तुम पैदा हुए थे, डॉक्टर ने मुझे आ के कहा - मुबारक हो आपके घर सुपरहीरो पैदा हुआ है. पिछले साल तुम कैप्टेन अमेरिका थे, इस साल स्पाइडर मैन हो.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर रितेश देशमुख फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. इसके अलावा रितेश फिल्म हाउसफुल 4 में भी दिखे थे. रितेश की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement