Ranbir Kapoor Birthday: रणबीर के बर्थडे पर नीतू कपूर का खास पोस्ट- तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो

रणबीर कपूर अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. रणबीर के बर्थडे को खास बनाने के लिये नीतू कपूर ने एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. नीतू कपूर के अलावा करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर ने भी अपने लाडले भाई के लिये खूबसूरत सा मैसेज लिखा है. बर्थडे पोस्ट में नीतू कपूर ने रणबीर को अपना शक्ति अस्त्र बताया.

Advertisement
रणबीर कपूर, नीतू कपूर रणबीर कपूर, नीतू कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

Happy Birthday Ranbir kapoor: 28 सितंबर को रणबीर कपूर अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणबीर कपूर का ये बर्थडे कई मायनों में खास है. इस साल रणबीर को एक नहीं, बल्कि कई खुशियां एक साथ मिली हैं. आगे इन खुशियों का जिक्र भी करेंगे. पर उससे पहले रणबीर के बर्थडे पर रिद्धिमा, नीतू कपूर  और करिश्मा कपूर का पोस्ट देख लेते हैं. तीनों ही एक्ट्रेसेज ने रणबीर के लिये प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.  

Advertisement

नीतू कपूर का स्पेशल नोट 
नीतू कपूर और रणबीर मां-बेटे से ज्यादा दोस्त वाला रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों ने कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है. वहीं अब रणबीर के बर्थडे को खास बनाने के लिए नीतू कपूर ने एक खास मैसेज शेयर किया है. एक्ट्रेस लिखती हैं, 'ये साल हमारे लिये एक माइलस्टोन (मील का पत्थर) साबित हुआ है. तुम्हारे पापा को मिस कर रही हूं. वो सबसे ज्यादा खुश होंगे. मुझे यकीन है कि वो ऊपर से आर्केस्ट्रा कर रहे होंगे. हैप्पी बर्थ डे राणा. तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो.'

करिश्मा ने ताजा की बचपन की यादें
 करिश्मा कपूर ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर उनके बचपन की क्यूट सी फोटो शेयर की है. तस्वीर में करिश्मा-रणबीर दोनों ही खूबसूरत वादियों के बीच पोज देते दिख रहे हैं. रणबीर को बर्थडे विश करते हुए करिश्मा लिखती हैं, 'आज दो स्पेशल कपूर का जन्म हुआ है. पहला वो जल्द ही पापा बनने वाला है. दूसरी जो दयालु दिल की हैं. रणबीर के अलावा आज उनकी बुआ रीमा कपूर का बर्थडे भी है. इसलिये करिश्मा ने दोनों को साथ बर्थडे विश किया है.' 

Advertisement
रणबीर के बर्थडे पर करिश्मा की पोस्ट

रिद्धिमा की अनोखी पोस्ट 
करिश्मा और नीतू कपूर के बाद रिद्धिमा कपूर ने भी छोटे भाई को आज स्पेशल महसूस कराने की कोशिश की है. रिद्धिमा ने रणबीर के वेडिंग फंक्शन की फोटो शेयर की है. पिंक कुर्ता पहने हुए रणबीर हाथों में ऋषि कपूर की फोटो लिये हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे बेबी ब्रो.' 

रणबीर के बर्थडे पर रिद्धिमा की पोस्ट

मां और बहनों की पोस्ट देख कर इतना पता चल गया है कि रणबीर घर में सबसे लाडले रहे हैं. ये साल रणबीर की जिंदगी में कई सारी खुशी लेकर आया है. पहले अप्रैल में उन्होंने आलिया संग मैरिड लाइफ की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें पापा बनने की गुड न्यूज मिली. वहीं अब उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. उम्मीद है कि रणबीर की ये खुशियां यूंही बने रहें. Happy Birthday Ranbir Kapoor.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement