बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को ड्रग्स के सिलसिले में क्रूज में चल रही पार्टी से गिरफ्तार किया गया था. 7 अक्टूबर तक उन्हें एनसीबी की हिरासत में रखा गया. 8 अक्टूबर को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान की बेल की अर्जी खारिज कर दी गई है.
8 अक्टूबर का दिन जहां खान फैमिली के लिए डबल जश्न का मौका लेकर आने वाला था वहीं मन्नत में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. गौरी खान के बर्थडे पर परिवार को आर्यन के घर आने की उम्मीद थी. कोर्ट का फैसला आने के बाद सारा माहौल बदल गया है.
नहीं मिला गौरी खान को बर्थडे गिफ्ट
आर्यन खान को अब आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा. अभी पांच दिनों के लिए उन्हें बाकी आरोपियों के साथ बैरक नंबर 1 में क्वारनटाइन करके रखा गया है. इन्हें जेल का ही खाना मिलेगा और वहां की सभी चीजें फॉलो करनी पडेंगी. कुछ भी वीआईपी तौर पर उन्हें मुहैया नहीं कराई जाएंगी. बता दें कि गौरीन खान को उनके जन्मदिन पर सुजैन खान और फराह खान ने विश किया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने प्रार्थना की कि गौरी को उनके जन्मदिन का तोहफा आर्यन खान की बेल के रूप में मिले, लेकिन ऐसा हो न सका.
मां गौरी खान का जन्मदिन मनाने के लिए आर्यन खान अब घर नहीं आ सकेंगे. गौरी खान का यह बर्थडे स्पेशल नहीं रहा है. बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सीमा खान, सलमान खान, अलविरा खान, महीप कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स मन्नत में जाते स्पॉट हुए. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शाहरुख खान को सपोर्ट कर रही है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स आर्यन खान को सपोर्ट दिखाते हुए लगातार पोस्ट कर रहे हैं.
जब Gauri Khan ने शाहरुख खान संग शादी के लिए बदला था नाम, ऐसी रही लव लाइफ
कुछ ही दिनों पहले गौरी खान ने बेटे आर्यन खान और अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस फोटो में दोनों ही गेम खेलते नजर आ रहे थे. वहीं, आर्यन खान की गोद में अबराम बैठे थे. गौरी खान ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, "लड़कों का नाइट आउट." इसके साथ ही उन्होंने आर्यन खान को टैग भी किया था. पिछले साल नवंबर 2020 में आर्यन खान ने अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर भी गौरी खान ने आर्यन की फोटो शेयर की थी.
aajtak.in