गौहर खान-जैद की शादी से खुश इस्माइल दरबार, बताया- कौन है घर का बिग बॉस

अपने बेटे जैद और गौहर की शादी की बात पर इस्माइल दरबार ने कहा, “अब बाप बना हूं तो बहुएं तो घर लाऊंगा ही. अब वो बात अलग है कि वो दौर गया जब मां-बाप बहुएं ढूंढते थे. लेकिन अब बच्चे बोल देते है बस कि डैडी ये मेरी पसंद है और हमें उनकी हां में हां मिलानी पड़ती है कि बच्चों हम आपके साथ हैं.”

Advertisement
गौहर खान और जैद दरबार गौहर खान और जैद दरबार

पूजा त्रिवेदी

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

गौहर खान और जैद दरबार की शादी की खबरें हर तरफ छाई हुईं है. भले ही दोनों ने अब तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें कि जैद दरबार, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. इस्माइल दरबार ने देवदास और हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया था. बहुत गौहर खान जल्द ही इस्माइल के घर बहू बनकर आएंगी.

Advertisement

अपने बेटे जैद और गौहर की शादी की बात पर इस्माइल दरबार ने कहा, “अब बाप बना हूं तो बहुएं तो घर लाऊंगा ही. अब वो बात अलग है कि वो दौर गया जब मां-बाप बहुएं ढूंढते थे. लेकिन अब बच्चे बोल देते है बस कि डैडी ये मेरी पसंद है और हमें उनकी हां में हां मिलानी पड़ती है कि बच्चों हम आपके साथ हैं.”

गौहर को बहू बनाने में नहीं प्रॉब्लम 

अपनी होने वाली बहू गौहर के बारे में इस्माइल ने कहा, “मुझे मेरी बहुरानी और बेटे किसी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. मेरे बच्चे मेरे सामने ज्यादा ओपन नहीं है, और रहीं दोनों की शादी की बात तो जब जैद मुझे आकर बोलेगा की डैडी मैं शादी करना चाहता हूं तब हम उनकी शादी करा देंगे बस.”

Advertisement

वैसे आपको बता दें कि इस्माइल दरबार भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके है और गौहर खान तो बिग बॉस की विनर है. दोनों ही बिग बॉस के घर में रह चुके है लेकिन अलग-अलग सीजन में और बिग बॉस सीजन 14 में गौहर सीनियर बनकर गई थीं तो हमने जब इस्माइल से पूछा की क्या उन्होंने गौहर को इस सीजन में देखा तो इसपर उन्होंने कहा, “ इस बार मेरा बहुत दिल था बिग बॉस देखने का लेकिन मैं काम में बिजी होने की वजह से मैं देख नहीं पाया और अब तक नहीं देख पा रहा हूं.''

बिग बॉस के फैन्स हैं इस्माइल दरबार

इस्माइल ने आगे कहा, ''हालांकि मुझे बिग बॉस देखना बहुत पसंद है. लोग जो एक दूसरे के कपड़े फाड़ते है बड़ा मज़ा आता है. मैं बिग बॉस के घर में रहा हूं तो मुझे पता है कि सुबह का समय बहुत अच्छा होता है लेकिन उसके बाद लोग एक दूसरे की बैंड बजाने के बारे में सोचते रहते है. वहां तो दोस्ती भी सच्ची होती है या नहीं ये भी नहीं पता चलता.”

देखें: आजतक LIVE TV 

अंत में इस्माइल ने कहा, “मेरे घर का बिग बॉस तो मेरी वाइफ है और मुझे लगता है होना भी चाहिए क्योंकि मेरी वाइफ ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और अपना करियर छोड़ा है जो आज के दौर में होना मुश्किल है.” तो भई फैन्स को तो बस इंतजार है कि कब इस्माइल के घर बहू बनकर आती है गौहर खान और कब होती है जैद और गौहर की शादी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement