बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है. अब संजय लीला भंसाली ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए फिल्म का पहला गाना रिलीज किया है. गाने का नाम 'ढोलीडा' है. यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने का वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. आलिया भट्ट ने जिस तरह ठुमके लगाकर इस सॉन्ग में डांस किया है, वह जबरदस्त नजर आ रहा है.
'ढोलीडा' गाना रिलीज
आलिया की गाने में जैसे ही एंट्री होती है, वह अपने जूड़ी को ठीक करते हुए गंगूबाई अंदाज में नमस्ते करती हैं. इसके बाद साड़ी को ऊपर बांधकर ठुमका लगाती हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि आलिया के साथ कई बैकग्राउंड डांसर्स भी डांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में भी आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिली. ट्रेलर देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा, जो खुद को आलिया की तारीफ करने से रोक पाया होगा.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी एक रियल लाइफ कहानी से प्रेरित है. यह स्टोरी एक ऐसी मासूम लड़की की कहानी है, जिसे कम उम्र में वैश्वावृत्ति के दलदल में धकेल दिया जाता है. इसके बाद वही लड़की आगे चलकर वैश्यालय की मालकिन और मुंबई की डॉन बन जाती है. पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रही है. आलिया भी अपने इंस्टाग्राम पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लुक में कई फोटोज शेयर करती नजर आती हैं.
Ranbir Kapoor ने Gangubai Kathiawadi का किया प्रमोशन, Alia Bhatt ने बताया Best Boyfriend Ever
आलिया का लुक और ट्रेलर देखने के बाद फिल्म रिलीज तक का इंतजार करना बेहद मुश्किल हो रहा है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है. चाहे आप आलिया के फैन हों या न हों, लेकिन फिल्म देखने के बाद उनके फैन जरूर बन जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर भी आलिया की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
aajtak.in