कानपुर पर वाले गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही फिल्म, मनीष गोयल निभाएंगे रोल

जिस गुंडे की दहशत से कानपुर क्या पूरा यूपी थर्राता था, जिसके आतंक के खौफ का दायरे में कानून और राजनीति भी नहीं बचे, एनकाउंटर में ढेर हुए इस शैतान की कहानी अब दिखेगी बड़े पर्दे पर फिल्म 'हनक' में.

Advertisement
हनक में मनीष गोयल हनक में मनीष गोयल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

लौट आया हैं कानपुर का सबसे बड़ा गुंडा विकास दुबे, फिल्म 'हनक' में दिखेंगी कानून और अपराध को अपना हथियार बनाकर खूनी खेल खेलनेवाले इस माफिया बदमाश की सबसे बड़ी कहानी. जिस गुंडे की दहशत से कानपुर क्या पूरा यूपी थर्राता था, जिसके आतंक के खौफ का दायरे में कानून और राजनीति भी नहीं बचे, एनकाउंटर में ढेर हुए इस शैतान की कहानी अब दिखेगी बड़े पर्दे पर फिल्म 'हनक' में.

Advertisement

विकास दुबे पर बनने जा रही है फिल्म

जी हां, मोहन नदार ऑफ प्रोडक्शन हेड क्वार्टर अनलिमिटेड ने 'मैं कानपुर वाला' किताब के राइटस खरीद लिए हैं, जिसे राइटर मृदुल कपिल ने लिखा हैं और जो गुंडे विकास दुबे की जीवनी पर लिखी गयी हैं.

इस किताब को 1 महीने पहले डिजिटली रिलीज किया गया था. लेकिन अब किताब की कहानी को बड़े पर्दे पर साकार करने का बीड़ा उठाया हैं डायरेक्टर मनीष वात्सल्य ने. इस फिल्म में विकाश दुबे का किरदार निभाने वाले हैं टीवी एक्टर मनीष गोयल.

इस फीचर फिल्म को लेकर डायरेक्टर मनीष वात्सल्य कहते हैं, 'समाज को हमेशा अपने निवासियों की मानसिकता को प्रतिबिंबित करने वाला दर्पण होना चाहिए. दुर्भाग्यवश हम फिल्मी दुनियावालों ने शैतान के किरदारों को इतना ऊंचा दिखा दिया, जो देखनेवालों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव करने लगी और उन्हें बुराई के और करीब ले जाने लगी. मुझे लगता हैं कि ये मेरा कर्तव्य हैं कि मैं आतंक को इसके सबसे नग्न और विध्वन्स रूप को दिखाऊ कि लोगो को इससे घृणा होने लगे.'' 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

यूके बेस्ड प्रोड्यूसर मोहन नदार, रणदीप हुड्डा की चूहा एक हाईवे और आदिल हुसैन स्टारर फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर जैसी कई दिलचस्प फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. नदार कहते हैं, "मैं उन लिपियों की तलाश कर रहा हूं जो अपने रोमांचक कथानक के साथ सांचे को तोड़ती हैं। हनक एक बुरे आदमी की एक मनोरंजक कहानी है जिसने अपने राज्य में बहुत सारे शक्तिशाली लोगों और उसके अंतिम पतन को हिला दिया."

द प्रोडक्शन मुख्यालय लिमिटेड के क्रिएटिव प्रोड्यूसर केतकी पंडित कहती हैं, "विकास दुबे के जीवन में कई मोड़ थे और जो दिलचस्प सिनेमा के लिए बने.  लेकिन हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम यही दिखाना चाहते हैं कि वह क्या था, न कि उसके गुंडाराज की कीर्तियो की गाथा दिखाएंगे। यहां उसकी बुराइयां और अपराध उजागर होंगे, जो उसने किये थे ना कि उसे एक नायक दिखाना हैं जो कि वो कत्तई नही था.

फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं अमित गुप्ता, हनक का  फिल्मांकन मध्य प्रदेश में 27 नवंबर से होगा और मार्च 2021 में रिलीज की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement