RRR के 'Naatu Naatu' गाने का ऐसा खुमार, फ्रांस के दो शख्स का खुली सड़क पर डांस

गाने में राम चरण और जून‍ियर NTR ने इतना बढ़‍िया डांस स्टेप किया है कि पब्ल‍िक भी इसपर झूम उठा है. अब लगता है इस गाने का नशा फ्रांस के लोगों पर भी चढ़ चुका है.

Advertisement
राम चरण-जून‍ियर NTR (नाटू नाटू सॉन्ग स्टेप) राम चरण-जून‍ियर NTR (नाटू नाटू सॉन्ग स्टेप)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • RRR का वायरल सॉन्ग
  • फ्रांस के दो शख्स ने किया डांस
  • राम चरण-Jr NTR है फिल्म के हीरो

डायरेक्टर एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म RRR अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि इसके गाने ने धूम मचा दी है. फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' सोशल मीड‍िया पर इतना वायरल है, कि इंस्टाग्राम रील्स में लोगों के वीड‍ियोज की लाइन लग गई है. गाने में राम चरण और जून‍ियर NTR ने इतना बढ़‍िया डांस स्टेप किया है कि पब्ल‍िक भी इसपर झूम उठी है. अब लगता है इस गाने का नशा फ्रांस के लोगों पर भी चढ़ चुका है. 

Advertisement

सिर पर टोपी-स्टाइल‍िश आउटफ‍िट में किया डांस 

जीका नाम के एक फ्रेंच शख्स ने नाटू नाटू गाने पर अपने दोस्त के साथ डांस करते हुए वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में दोनों शख्स सड़क पर नाटू नाटू गाने पर राम चरण और जून‍ियर NTR का हूक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. दोनों का स्टाइल थोड़ा अलग है. सिर पर टोपी, आंखों पर चश्मा और स्टाइल‍िश आउटफ‍िट में दोनों इस वायरल गाने पर कदम से कदम मिलाते नजर आए. उनके इस वीड‍ियो पर अब तक एक लाख से अध‍िक लाइक्स मिल चुके हैं. दुन‍ियाभर से कई लोगों ने हार्ट इमोजी के साथ उनकी तारीफ की है. 

Vicky Kaushal Katrina Kaif Mehendi Ceremony: मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाचा परिवार, कटरीना ने ससुर संग ढोल पर किया डांस 

इनके डांस वीड‍ियोज भी हैं पॉपुलर 

Advertisement

जीका ने पहले भी कई बॉलीवुड वायरल गानों पर वीड‍ियोज बनाए हैं. उसने दोस्तों के साथ ट‍िप ट‍िप बरसा पानी गाने पर मजेदार डांस वीड‍ियो शेयर किया था. इंड‍ियन सिनेमा और यहां के गानों का क्रेज दुन‍ियाभर में देखने को मिलता है. र‍िकी पॉन्ड और किली पॉल, ये दो विदेशी शख्स भी इंड‍ियन गानों पर थ‍िरकते नजर आ चुके हैं. सेलेब्स ने भी इनके परफॉर्मेंस की तारीफ की है. 

बेस्ट फ्रेंड Ankita Lokhande के दूल्हे संग Sana Makbul ने किया भांगड़ा, मेहंदी सेरेमनी से शेयर किए वीडियोज

बात करें RRR की, तो इस फिल्म में राम चरण, जून‍ियर NTR, आल‍िया भट्ट और अजय देवगन अहम किरदार में हैं. यह फिल्म 7 जनवरी 2022 को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement