'वेलकम 3' का टाइटल रिवील, धमाकेदार एक्शन के साथ देशभक्ति का डोज लेकर आएगी फिल्म

अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल की फिल्म 'वेलकम' एक कल्ट कॉमेडी फिल्म बन चुकी है. इसके सीक्वल 'वेलकम बैक' को उतना ज्यादा पसंद नहीं किया गया था. लेकिन अब प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया है 'वेलकम 3' के लिए अपना जोरदार प्लान बताया है. उन्होंने फिल्म का टाइटल भी बताया.

Advertisement
'वेलकम' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर 'वेलकम' में नाना पाटेकर और अनिल कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में से एक 'वेलकम' के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया है कि 'वेलकम 3' का प्लान और टाइटल तैयार है. फिरोज ने ये भी बताया कि शूट कबसे शुरू होने वाला है और इस हिट फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट में देशभक्ति का भी डोज होने वाला है. 

Advertisement

अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर और अनिल कपूर स्टारर 'वेलकम' 2007 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ जनता में भी बहुत पॉपुलर हुई थी. मीम्स की दुनिया में आज भी इस फिल्म की कंटेंट वैल्यू जबरदस्त है. इसका सीक्वल 2015 में आया जिसमें जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाड़िया थे. नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने इसमें भी उदय शेट्टी और मजनू भाई बने नजर आए थे. 

फिरोज नाडियाडवाला ने 'वेलकम 3' को लेकर अपने जो प्लान बताए है वो बहुत एक्साइटिंग हैं. ये तय लग रहा है कि इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म को वो बहुत ग्रैंड बनाने वाले हैं. 

'वेलकम 3' का टाइटल और कास्ट 
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फिरोज ने बताया कि उनकी इस फ्रैंचाइजी में तीसरी फिल्म का टाइटल 'वेलकम टू द जंगल' होने वाला है. कास्ट के बारे में बात करते हुए फिरोज ने कहा, 'इसमें एक बड़ी स्टार कास्ट होगी. सभी मेन किरदार एक्शन करते दिखेंगे, जिसमं एक्ट्रेसेज भी शामिल हैं.' 

Advertisement

जंगल, कॉमेडी और देशभक्ति 
फिल्म की कहानी के बारे में फिरोज ने बताया कि 'वेलकम टू द जंगल' में भी वो जोरदार कॉमेडी और एंटरटेनमेंट होगा जिसके लिए इस फ्रैंचाइजी को जाना जाता है. मगर इसके साथ ही ये मिलिट्री एक्शन के बैकग्राउंड पर होगी. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में एक्शन बहुत बड़ा होगा. हम 'हुये' हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करने वाले हैं. इसकी प्रोडक्शन वैल्यू और भव्यता ऐसी होगी जो इंडियन सिनेमा में अभी तक नहीं देखा गया है.' 

फिरोज ने बताया कि वेलकम 3 में देशभक्ति का टच भी होगा और इसमें इमोशंस भी होंगे. वो फिल्म के लिए असली एक्स-मिलिट्री लोगों को लेकर आ रहे हैं जो बंदूकें, RPG और मिसाइल वगैरह हैंडल करना बताएंगे. 

कहां और कब होगा शूट?
शूट की लोकेशन के बारे में फिरोज ने बताया, 'इसे या तो जम्मू और कश्मीर या यूरोप के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा, जहां घने जंगल हैं. तो ये सब शूटिंग के समय के मौसम और टाइम पर डिपेंड करेगा.' 
फिरोज ने कहा कि इतने ग्रैंड स्केल पर फिल्म बनाने के बावजूद वो स्क्रिप्ट और दूसरे महत्वपूर्ण फैक्टर्स से समझौता नहीं करने वाले. उन्होंने कहा कि 'पैसे से बड़ी फिल्म तो बनाई जा सकती है, लेकिन इससे बेस्ट फिल्म बनाने में कोई मदद नहीं मिलती.' फिरोज ने कहा कि वो बेस्ट फिल्म बनाना चाहते हैं. 

Advertisement

फिल्म का शूट कब शुरू होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए फिरोज ने बताया, 'उम्मीद है कि अगले साल हम फ्लोर्स पर होंगे.' दिलचस्प बात ये है कि फिरोज ही 'हेराफेरी' फ्रैंचाइजी के भी प्रोड्यूसर हैं, जिसमें अब अक्षय कुमार के नहीं होने के खबरें हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय से शुरू हुई फ्रैंचाइजी में, धमाकेदार एक्शन आने के बाद वो अक्षय को वापिस लाने की कोशिश करते हैं या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement