Filmwrap: रिया को नहीं मिली बेल, कंगना के समर्थन में दिखा बिहार

एंटरटेनमेंट जगत में शुक्रवार के दिन काफी कुछ दिलचस्प रहा. जहां एक ओर रिया चक्रवर्ती की बेल याच‍िका को कोर्ट ने खारिज कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत के समर्थन में कई लोग उतर आए हैं. इनके अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी समेत शुक्रवार को एंटरटेनमेंट जगत में और भी बहुत कुछ रहा खास. आइए जानें.

Advertisement
कंगना रनौत-रिया चक्रवर्ती कंगना रनौत-रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में शुक्रवार के दिन काफी कुछ दिलचस्प रहा. जहां एक ओर रिया चक्रवर्ती की बेल याच‍िका को कोर्ट ने खारिज कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत के समर्थन में कई लोग उतर आए हैं. इनके अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी समेत शुक्रवार को एंटरटेनमेंट जगत में और भी बहुत कुछ रहा खास. आइए जानें. 

ड्रग्स केस में रिया समेत 6 आरोपियों को नहीं मिली बेल, कौन हैं वो? रिया चक्रवर्ती  

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने ड्रग्स केस में अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कईयों को गिरफ्तार किया है. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और शोविक पर भी एनसीबी ने शिकंजा कसा है. आज ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया समेत 6 आरोपियों की जमानत की याचिका खारिज की है. जानते हैं ड्रग्स केस में फंसने वाले इन सभी 6 आरोपियों के बारे में.

कंगना मामले में उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज

कंगना रनौत मामले में एक मुकदमा बिहार में भी दर्ज हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को धमकी देने के आरोप में यह मामला दायर करवाया है. इससे पहले मुंबई के विक्रोली थाने में कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. यह केस सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ कंगना द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर दर्ज की गई है. 

Advertisement

संगीतकार एआर रहमान पर टैक्स चोरी का आरोप, मद्रास हाई कोर्ट ने दिया नोटिस

ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान इनकम टैक्स विभाग के घेरे में हैं और मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उनपर इनकम टैक्स ने इल्जाम लगाए हैं कि म्यूजिशियन ने टैक्स की पेमेंट करने से बचने के लिए अपनी फाउंडेशन ए आर रहमान फाउंडेशन की मदद ली है. ये मामला मद्रास हाईकोर्ट के पास चला गया है. इसके बाद मामले में इनकम टैक्स की अपील के मद्देनजर म्यूजिक कंपोजर के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दी गई है. बता दें कि ये मामला भी काफी पुराना है. 

बिग बॉस 14 छोड़ने की खबरों पर निया का रिएक्शन सुनकर फैंस होंगे हैरान

नागिन 4 की लीड एक्ट्रेस रहीं निया शर्मा के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया कि निया ने आखिरी वक्त में शो से हाथ पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 में जाने का प्लान कैंसल कर दिया है. अब इन सभी खबरों पर निया का पहला रिएक्शन आया है.

कंगना रनौत पर दूसरे वार की तैयारी, ड्रग्स केस की जांच करेगी मुंबई पुलिस

कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच होगी. मराहाष्ट सरकार ने मुंबई पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा है. मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच के लिए ऑफिशियल लेटर मिला है. मुंबई पुलिस अभी इस बात पर फैसला नहीं ले पाई है कि कंगना के ड्रग्स मामले की जांच SIT करेगी या फिर एंटी नारकोटिक्स सेल.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement