एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को गली बॉय में काफी पसंद किया गया. अब करण जौहर इस जोड़ी को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो अपने नए प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को साथ लाने जा रहे हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. मेकर्स इस फिल्म का टाइटल प्रेम कहानी रखने की प्लानिंग कर रहे हैं.
फिर साथ दिखेंगे रणवीर सिंह-आलिया भट्ट!
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'निर्माता एक अलग लेकिन रिलेटेबल टाइटल की तलाश में थे और फिर उन्होंने प्रेम कहानी को चुना. फिल्म निश्चित रूप से दो पूरी तरह से अपोजिट कैरेक्टर की लव स्टोरी है. इसमें व्यूअर्स को विटेंज करण जौहर की झलक मिलेगी, जिनकी फिल्में एक समय में सिर्फ खुशियां फैलाने और दर्शकों को एक फेयरी टेल वर्ल्ड में ले जाती थी.'
टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
'फिल्म शूटिंग की तैयारियां शुरू करने से पहले क्रू मेंबर्स को वैक्सीन लगवाने का प्रॉसेस शुरू हो गया है. सेट डिजाइनिंग से लेकर दूसरी चीजें सब कुछ वर्क इन प्रोग्रेस में है. म्यूजिक सेटिंग्स भी शुरू हो गई हैं, जैसा कि फिल्म रोमांटिक है तो अच्छा म्यूजिक का स्कोप है.'
इस फिल्म को लेकर ऑफिशियली अभी कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर फैंस भी हैरान
बता दें कि आलिया और रणवीर करण जौहर की तख्त में भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म अभी पोस्टपोन कर दी गई है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे हैं. फिल्म मई 2020 में आने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म को टाल दिया गया है.
aajtak.in