मनोरंजन की दुनिया में काफी कुछ हो रहा है. आयरा खान अपनी शादी की तैयारी में लगी हैं. सोमवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई. वहीं सलमान खान के फार्महाउस में दो अनजान लोग घुस आए. इसके अलावा अरबाज खान अपनी नई दुल्हन शूरा खान के साथ वक्त एन्जॉय कर रहे हैं. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ सिनेमा की खबरों को पढ़ें फिल्म रैप में.
नई दुल्हन के प्यार में डूबे अरबाज, डेट नाइट पर हुए रोमांटिक, पैप्स को देख शरमाईं शूरा, फिर...
न्यूली मैरिड कपल अरबाज खान और शूरा खान अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों एक दूसरे संग अपनी जिंदगी को खूबसूरत बना रहे हैं. इस बीच कपल को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. यहां उन्होंने मैचिंग आउटफिट पहने हुए थे.
पति संग नाचीं ऐश्वर्या, भरी महफिल में हुईं रोमांटिक, फैंस बोले- गर्दा उड़ा दिया...
पार्टी में ऐश्वर्या और नील ने अपने रॉकिंग डांस से गर्दा उड़ा दिया. दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक होते हुए किलर डांस करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के फार्महाउस में घुसे दो लोग गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बरामद, गैंगस्टर से मिली थी धमकी
सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. बात बिगड़ती इससे पहले इन दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने रोका और स्थानीय पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार लोगों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है.
तलाकशुदा मुनव्वर के प्यार में 26 की एक्ट्रेस, किया प्रपोज, बोली- GF को छोड़ो, मेरे पास आओ
मुनव्वर पर एक साथ दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगा, जिसे उन्होंने नेशनल टीवी पर स्वीकार भी किया. इस बीच उर्फी जावेद को वो भा गए हैं. उर्फी ने खुल्लेआम उनके लिए अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है.
रणबीर-आलिया को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंवाइट, 22 जनवरी को जाएंगे अयोध्या
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह है. इसका हिस्सा बनने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को इनवाइट किया गया है. कपल की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, जिनमें उन्हें निमंत्रण लेते हुए देखा जा सकता है.
aajtak.in