मनोरंजन की दुनिया में गुरुवार का दिन काफी रोमांच भरा रहा. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पार करने वाली है. वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की कंटेस्टेंट से उनकी मां के ब्रेन ट्यूमर के इलाज में मदद का वादा किया है. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन की दुनिया की खबरों को पढ़ें फिल्म रैप में.
पति संग नेहा कक्कड़, प्राइवेट वीडियो किया शेयर, यूजर्स बोले- नहीं आ रही शर्म?
सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति का एक दूसरे के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. दोनों परफेक्ट कपल हैं. वे अक्सर अपना रोमांटिक अंदाज फैंस को फ्लॉन्ट करते रहते हैं. अब रोहनप्रीत संग नेहा ने नया वीडियो शेयर किया है.
'ब्रेन ट्यूमर है, मां ने इलाज के लिए गहने तक बेचे, सुनकर बोले अमिताभ- करेंगे मदद
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बड़े दिलवाले हैं. जरूरतमंदों की मदद करने से वो पीछे नहीं हटते हैं. इसका एक बार फिर सबूत देखने को मिला है. केबीसी 16 के बीते एपिसोड में बिग बी ने ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही कंटेस्टेंट नरेशी मीणा को उनके इलाज में मदद करने का भरोसा दिया.
जहीर की बांहों में सोनाक्षी, हनीमून पर हुईं रोमांटिक, PHOTOS
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी करके जन्मों जन्म तक साथ रहने का वादा किया था. शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल ड्रीम लाइफ जी रहा है. सोनाक्षी-जहीर की शादी को 2 महीने हो गए हैं. लेकिन दोनों का हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है.
दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, छोटे शहरों और कस्बों में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म जमकर भीड़ जुटा रही है. फिल्म की कमाई लगातार धुआंधार रफ्तार से हो रही है. अब आंकड़े बताते हैं कि 7 दिन में 'स्त्री 2' की कमाई दो नए लैंडमार्क पार करने के करीब पहुंच गई है.
'चेहरा बर्बाद क्यों कर लिया' आयशा टाकिया का नया लुक, फैन्स को आया गुस्सा
हिंदी सिनेमा में बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में धमाकेदार तरीके से एंट्री ली और लोगों का क्रश बन गईं. हालांकि, कुछ साल बाद ही वो ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गईं. इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक 'टार्जन' गर्ल आयशा टाकिया भी हैं. आयशा ने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. टीवी विज्ञापन और मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद उन्होंने 'टार्जन' फिल्म से डेब्यू किया.
aajtak.in