Film Wrap: Spider Man ने 200 करोड़ कमा कर बनाया रिकॉर्ड, John Abraham को हुआ कोरोना

हरनाज के मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने के बाद ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता ने इंस्टा पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. अपनी पोस्ट में लारा दत्ता ने एक मजेदार फैक्ट से सभी को रूबरू कराया. लारा ने बताया कि जिस साल वो मिस यूनिवर्स बनी थी उसी साल हरनाज ने जन्म लिया था. लारा दत्ता ने इस मोमेंट को किस्मत बताया.

Advertisement
स्पाइडर मैन, जॉन अब्राहम स्पाइडर मैन, जॉन अब्राहम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • स्पाइडर मैन की ताबड़तोड़ कमाई
  • जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना
  • बॉलीवुड में कोरोना का कहर

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 2022 के आगाज के साथ स्पाइडर मैन ने 200 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर डाली है. वहीं जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 

Spider Man No Way Home box office collection: 200 करोड़ कमाई करके बनाया रिकॉर्ड

Advertisement

कोरोना काल में बॉलीवुड का हाल बुरा हो चला है. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो तय समय पर रिलीज नहीं हो सकीं. कई सारी ऐसी फिल्में हैं जो रिलीज तो हुईं मगर उनकी कमाई उम्मीद से जरा कम रह गई. इसी का फायदा साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को मिला. कुछ समय पहले ही हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन नो वे होम रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली है. फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और ऐसा करने वाली ये हॉलीवुड की सिर्फ तीसरी फिल्म है. 

Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दूसरे दिन किसी ना किसी सेलेब के कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव होने की खबर सामने आ रही है. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर का नाम भी जुड़ गया है. एकता कपूर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद वे क्वारनटीन में हैं. एकता ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है. 

Advertisement

Lara Dutta ने स्टीव हार्वे को किया सपोर्ट, बताया क्यों मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu ने निकाली बिल्ली की आवाज?

हरनाज के मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने के बाद ब्यूटी क्वीन लारा दत्ता ने इंस्टा पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. अपनी पोस्ट में लारा दत्ता ने एक मजेदार फैक्ट से सभी को रूबरू कराया. लारा ने बताया कि जिस साल वो मिस यूनिवर्स बनी थी उसी साल हरनाज ने जन्म लिया था. लारा दत्ता ने इस मोमेंट को किस्मत बताया.

Corona in Bollywood: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल

जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने और अपनी वाइफ के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. जॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं 3 दिन पहले एक शख्स से मिला था, बाद में मुझे पता चला कि उसे कोरोना है. प्रिया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम लोग घर में क्वारनटीन हो गए हैं और हम किसी के भी कॉन्टैक्ट में नहीं आए हैं. 

Tina Ambani ने शेयर की फैमिली फोटो, क्या साथ में हैं बेटे Anmol Ambani की मंगेतर?

नया साल हो या फिर क्रिसमस, अंबानी परिवार में कोई भी स्पेशल दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है. टीना अंबानी अपने परिवार के हर स्पेशल मोमेंट्स को अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग शेयर करती हैं. नए साल के खास मौके पर भी टीना अंबानी ने एक स्पेशल फैमिली फोटो शेयर करते हुए फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया. लेकिन टीना अंबानी के फैमिली फोटो शेयर करते ही वो एक खास वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement