फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्या रहा खास. एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा है कि बेलबॉटम के निर्माता इसको 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो ये फिल्म उनके उत्साह का लेवल कई गुना बढ़ा दें. बॉलीवुड के सेलेब्स भी प्रियंका चोपड़ा को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. करीना कपूर खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, जोया अख्तर संग कई सेलेब्स ने प्रियंका चोपड़ा के नाम खूबसूरत बर्थडे विश लिखी और शेयर की हैं.
3डी में रिलीज होगी अक्षय कुमार की बेलबॉटम! एक्टर का पहला 3डी एक्सपीरियंस
एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा है कि बेलबॉटम के निर्माता इसको 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. निर्माता चाहते हैं कि जब फिल्म देखने दर्शक थियेटर आएं तो ये फिल्म उनके उत्साह का लेवल कई गुना बढ़ा दें.
प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर करीना समेत पूरे बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, देसी गर्ल को किया विश
बॉलीवुड के सेलेब्स भी प्रियंका चोपड़ा को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. करीना कपूर खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, जोया अख्तर संग कई सेलेब्स ने प्रियंका चोपड़ा के नाम खूबसूरत बर्थडे विश लिखी और शेयर की हैं.
तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर की शूटिंग शुरू, एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO
वैसे ब्लर में तापसी पन्नू के साथ एक्टर गुलशन देवैया होंगे. गुलशन ने अपनी और तापसी की एक सेल्फी शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन लिखा- 'मिस्टर एंड मिसेस ब्लर.'
राजपाल यादव ने बुरे दौर को किया याद, कहा- बॉलीवुड का सपोर्ट ना मिलता तो...
राजपाल यादव ने अपने जीवन में खूब संघर्ष देखा है. सफलता उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली. इस जीवन के उतार-चढ़ाव में कई सारे ऐसे लोग हैं जो उनकी मदद को आगे आए. आउटसाइडर होने के बाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से राजपाल यादव को खूब मदद मिली. हाल ही में एक्टर ने इस बारे में बातें कीं.
सलमान से अब भी नाराज हैं सोमी अली? बोलीं 'पता नहीं कितनी गर्लफ्रेंड्स रही हैं'
रिपोर्ट्स थी कि सलमान और सोमी अली आठ साल तक रिलेशन में थे. जूम को दिए इंटरव्यू में सोमी ने बताया था कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था. इसके बाद वे रिलेशन तोड़कर चली गईं. आज सोमी अली फिल्म इंडस्ट्री और सलमान खान दोनों से दूर हैं.
aajtak.in