Film Wrap: आमिर की बेटी उदयपुर में करेंगी ग्रैंड वेडिंग, ओरी-पलक की व्हाट्सएप चैट लीक

मनोरंजन की दुनिया के सितारों के लिए नया साल कई खुशियां लेकर आया है. आमिर खान की बेटी आयरा शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. इस बीच उनकी ग्रैंड वेडिंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है. इसके अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी और एक्ट्रेस पलक तिवारी की व्हाट्सएप चैट लीक हो गई है. मंगलवार के दिन और क्या-क्या हुआ बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ सिनेमा में हुआ, आइए बताएं हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement
आमिर खान, आयरा खान, ओरी आमिर खान, आयरा खान, ओरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

मनोरंजन की दुनिया के सितारों के लिए नया साल कई खुशियां लेकर आया है. आमिर खान की बेटी आयरा शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. इस बीच उनकी ग्रैंड वेडिंग को लेकर नई अपडेट सामने आई है. इसके अलावा सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी और एक्ट्रेस पलक तिवारी की व्हाट्सएप चैट लीक हो गई है. मंगलवार के दिन और क्या-क्या हुआ बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ सिनेमा में हुआ, आइए बताएं हमारे फिल्म रैप में. 

Advertisement

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद होगी इन दिन होगी आमिर खान की बेटी की ग्रैंड वेड‍िंग, जानें कहां सजेगा मंडप?

आयरा खान और नूपुर शिखरे, 3 जनवरी को मुंबई के एक कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करेंगे. ये दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच किया जाएगा. इसके बाद दोनों ताज एंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे. इस रिसेप्शन में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. फिर ये जोड़ी उदयपुर रवाना होगी.

पलक से झगड़ा, ओरी ने लीक की प्राइवेट चैट-ठुकराई माफी, कहा- बात करने की...

एक्ट्रेस पलक तिवारी और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी की व्हाट्पएप चैट लीक हुई है. इसे किसी और ने नहीं बल्कि ओरी ने ही पब्लिक किया है. हालांकि अब ओरी ने ये पोस्ट डिलीट कर दी है. दोनों की ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चैट में पलक ओरी से माफी मांग रही हैं.

Advertisement

सुशांत की आखिरी फोटो देख सुन्न थीं अंकिता, Ex को याद कर रोईं, बोलीं- वो टूट गया...

अंकिता लोखंडे एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुई हैं. उन्होंने बताया कैसे एक्टर की मौत के बाद वो बुरे दौर से गुजरीं. अंकिता की ऑरा और मुनव्वर से बातचीत चल रही थी. अंकिता ने सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करने को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया की सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने लोगों को ब्लॉक किया था, क्योंकि उन्हें खराब बातें कही जाती थीं.

बार में जमकर नाचे डायरेक्टर रामू, खुशी में भूले ल‍िमिट, मह‍िला पर उड़ेली शराब

राम गोपाल वर्मा एक मशहूर डायरेक्टर हैं, लेकिन उनका विवादों से गहरा नाता है. उनके मन में जो आए वो करते हैं. इसलिए तो शायद वो ट्रोल्स का भी शिकार हो जाते हैं. इस बार उन्होंने पार्टी करते हुए एक महिला पर शराब उड़ेल दी. इसका वीडियो रामू ने खुद शेयर किया है.

'सलार' के लिए बड़ा धमाका लेकर आया नया साल, संडे से ज्यादा सोमवार को हुई कमाई, हिंदी में 125 करोड़ पार
 
प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दे रही है. पहले हफ्ते में शानदार कमाई करने के बाद, दूसरे हफ्ते की शुरुआत फिल्म के लिए बहुत जोरदार रही. न्यू ईयर वाला वीकेंड होने की वजह से फिल्म को बहुत फायदा मिला और इसने फिर से सॉलिड कमाई की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement