कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. कोरोना काल में ऐसे प्रोटेस्ट का होना और भी चिंताजनक है. बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. सिंगर दिलजीत दोसांझ और सोनू सूद समेत सेलेब्स ने प्रोटेस्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर प्रोटेस्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''बाबा भला करें, सब कुछ ठीक हो जाए.'' दिलजीत द्वारा शेयर की गई फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आक्रोश में किसान देश की राजधानी दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं मगर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने की वजह से वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं.
सोनू सूद ने किया रिएक्ट
वहीं एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर किसानों में समर्थन में उतरे हैं. एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- ''किसान मेरा भगवान.'' वहीं उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- ''अन्नदाता सुखी भव:". बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा विभिन्न तरीकों से किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने किसानों से बातचीत करने की भी कोशिश की मगर बात बन नहीं पाई. अब दिल्ली में पुलिस अस्थाई जेल बनाने की तैयारी में है.
कृषि बिल, 2020 की बात करें तो ये कृषि से जुड़े तीन विभिन्न बिलों का मेल है जिसे सितंबर, 2020 को संसद में पास किया गया. इसे लेकर उस समय भी भारी बवाल देखने को मिला था और सोशल मीडिया पर भी मोदी सरकार को घेरे में लिया गया था.
aajtak.in