कौन थीं फराह खान की मां मेनका? मुश्किलों में की बच्चों की परवरिश, फरहान अख्तर के परिवार से था गहरा नाता

फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. वो 79 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं. फराह और साजिद खान के बारे में सभी जानते हैं. पर बहुत कम लोगों को मेनका ईरानी के बारे में करीब से पता होगा.

Advertisement
फराह खान, मेनका ईरानी फराह खान, मेनका ईरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फराह और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. वो 79 साल की थीं. दो हफ्ते पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था.

फराह खान और साजिद खान की पॉपुलैरिटी से दुनिया वाकिफ है, लेकिन बहुत कम लोग उनकी मां के बारे में करीब से जानते हैं. पढ़ें कौन थीं मेनका ईरानी जिन्होंने मुश्किलों हालातों में की दोनों बच्चों की परवरिश. 

Advertisement

कौन थीं मेनका ईरानी? 
12 जुलाई 1945 को जन्मी मेनका ईरानी एक्ट्रेस डेजी और हनी ईरानी की बहन थीं. उन्होंने 1963 में रिलीज हुई फिल्म बचपन में बतौर एक्ट्रेस काम किया था. इस फिल्म में सलमान खान के पिता और राइटर सलीम खान भी थे. इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी कर ली. शादी के बाद वो फराह और साजिद दो बच्चों की मां बनीं. 

फराह और साजिद खान कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके पिता कामरान को शराब की लत थी. शराब की लत की वजह से ही उनका निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद उनके परिवार ने कई दिन-रात तंगी में गुजारे. लेकिन मुश्किल समय में उनकी मां ने हिम्मत से काम लिया. कई मुश्किलें सहने के बावजूद उन्होंने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी. आज फराह और साजिद इंडस्ट्री में क्या वैल्यू रखते हैं. ये पूरी दुनिया जानती है. 

Advertisement

फरहान-जोया अख्तर से था क्या रिलेशन?
मेनका ईरानी की बहन हनी ईरानी की शादी जावेद अख्तर से हुई थी. शादी के बाद हनी और जावेद अख्तर, फरहान-जोया अख्तर के पेरेंट्स बने. इस हिसाब से मेनका ईरानी रिश्ते में फरहान और जोया की मौसी लगीं. वहीं फरहान अख्तर-जोया अख्तर और फराह खान-साजिद खान भाई बहन हुए. मेनका अपनी बहनों के बच्चों के साथ खास बॉन्ड शेयर करती थीं. 

मेनका ईरानी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. खराब तबीयत के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. फराह ने मां के बर्थडे पर पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स के साथ उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की थी. पोस्ट में ये भी लिखा था- आज घर वापस आने के लिए एक अच्छा दिन है. मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें. मैं तुमसे प्यार करती हूं. फराह को उम्मीद थी कि उनकी मां जल्दी ही ठीक होकर घर लौट आएंगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement