सोनू सूद ने शेयर की मॉडलिंग टाइम की थ्रोबैक फोटो, करिश्मा-फराह ने किया रिएक्ट

एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने स्ट्रगलिंग फेज से भी फैंस को रूबरू कराते रहते हैं. वे कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर करते रहते हैं जिसपर फैंस खूब रिएक्ट करते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने अपने मॉडलिंग डेज की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इसपर कई सारे सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • सोनू सूद ने शेयर की मॉडलिंग की थ्रोबैक फोटो
  • करिश्मा तन्ना-फराह खान ने किया कमेंट

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के साथ ही अपने हेल्पिंग नेचर के लिए भी मशहूर हैं. एक्टर ने कोरोना काल में जिस तरह से देशवासियों की मदद की है उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. आज आलम ये है कि देश का हर निवासी उन्हें एक उम्मीद की नजर से देखता है. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने स्ट्रगलिंग फेज से भी फैंस को रूबरू कराते रहते हैं. वे कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर करते रहते हैं जिसपर फैंस खूब रिएक्ट करते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने अपने मॉडलिंग डेज की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इसपर कई सारे सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

सोनू ने शेयर की थ्रोबैक फोटो  

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे ब्लैक वेस्ट में हैं. एक्टर की ये फोटो काफी पुरानी लग रही है. उना चेहरा इसमें बेहद मासूम लग रहा है. फोटो शेयर करते हुए सोनू ने फनी कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि- ''ये मेरे पहले सो कॉल्ड पोर्टफोलियो की एतिहासिक तस्वीर है. मुझे ऐसा लगता है कि इससे बेहतर कोई तस्वीर हो ही नहीं सकती है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि मेरा दिमाग इस दौरान ठी उसी तरह से काम कर रहा था जिस तरह से बैकग्राउंड में बिना बल्ब के रखा वो लाइट स्टैंड है.''

 

सेलेब्स ने किया कमेंट

सोनू की इस यूनिक तस्वीर के साथ उनका ये मजाकिया कैप्शन लोगों का दिल जीत रहा है. फैंस तो क्या, कई सारे सेलेब्स ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है.  बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं रिद्धिमा पंडित ने सोनी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा-हाहाहाहा क्या कैप्शन है. वहीं फराह खान ने लिखा- ये फोटो एपिक है. इसके अलावा सोनल चौहान, करिश्मा तन्ना और कुबरा सैत ने भी रिएक्ट किया है. 

Advertisement
सोनू की पोस्ट पर एक्ट्रेस ने किया कमेंट
सोनू की पोस्ट पर एक्ट्रेस ने किया कमेंट

Bhojpuri Song: अमिताभ बच्चन के गाने पर भोजपुरी स्टार रितेश पांडे का रीमेक वायरल, देखें वीडियो

अक्षय कुमार संग नजर आएंगे सोनू सूद

बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर भी सोनू सूद ने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ती की स्थापना की और वाइफ के साथ आराधना भी की. उनके घर के बाहर जो फैंस खड़े हुए थे उन्हें सोनू ने प्रसाद भी बांटा. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू मौजूदा समय में फिल्म पृथ्वीराज का हिस्सा हैं. इसमें वे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. इसके अलावा उनके पास कुछ साउथ के प्रोजेक्ट्स भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement