बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की हालत नाजुक है. विक्रम गोखले बीते कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हालांकि, उनके निधन की भी अफवाह है. यहां तक कि अजय देवगन, रितेश देशमुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जावेद जाफरी ने तो उन्हें श्रद्धांजलि तक दे दी. हालांकि, बाद में उनकी बेटी का बयान सामने आया. बेटी ने बताया कि विक्रम गोखले की हालत नाजुक है. वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. उनका निधन नहीं हुआ है. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.
नाजुक है विक्रम गोखले की हालत
विक्रम गोखले पुणे के हॉस्पिटल में भर्ती हैं. CINTA के सीनियर प्रेसिडेंट मनोज जोशी ने दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले की क्रिटिकल कंडीशन के बारे में जानकारी दी है. Aajtak.in संग बातचीत में उन्होंने कहा- वे (विक्रम गोखले) क्रिटिकल हैं और वो पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. नई जानकारी के मुताबिक, विक्रम गोखले की हालत बिगड़ गई है.
बेटी ने कहा अफवाहें ना फैलाएं
विक्रम गोखले की कंडीशन काफी क्रिटिकल बताई जा रही है. इसी बीच एक्टर की हेल्थ को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. ऐसे में विक्रम गोखले की बेटी ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वो एक्टर की हेल्थ को लेकर किसी भी तरह की अफवाहें ना फैलाएं.
विक्रम गोखले की नाजुक हालत के बारे में पता चलते ही एक्टर के तमाम फैंस मायूस हो गए हैं. विक्रम गोखले के करीबी और सभी चाहने वाले उनके सेहतमंद होने की दुआएं मांग रहे हैं. हर कोई यही चाहता है कि विक्रम गोखले जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
विक्रम गोखले की उम्र 82 साल है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार भी होने लगा था, लेकिन बीते कुछ दिन से उनकी हालत फिर से बिगड़ गई और अब वे काफी क्रिटिकल हालत में हैं.
कई अभिनेताओं ने श्रद्धांजलि तक दे डाली
अली गोनी ने जताया दुख
विक्रम गोखले के तमाम फैंस और चाहने वाले उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. टीवी एक्टर अली गोनी ने भी विक्रम गोखले के निधन पर दुख जताया है. अली ने एक्टर की तस्वीर शेयर करके लिखा- भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सर. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.
May god rest your soul in peace sir 🙏🏼 #VikramGokhale pic.twitter.com/fk4nEOQESE
— Aly Goni (@AlyGoni) November 23, 2022
अमिताभ-सलमान संग किया काम
विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में साल 1971 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन संग थी, जिसका नाम परवाना था. विक्रम गोखले को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्हें अग्निपथ और खुदा गवाह में भी काफी पसंद किया गया था.
विक्रम गोखले को 2010 में मराठी फिल्म, अनुमती में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. विक्रम गोखले मराठी थिएटर और फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं. विक्रम गोखले को 2010 में मराठी फिल्म, अनुमती में उनकी शानदार परफॉर्मेंस बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. सिनेमा जगत में उन्होंने अपना शानदार योगदान दिया है. एक्टर के तमाम फैंस अब उनके सेहममंद होने की दुआएं मांग रहे हैं.
aajtak.in