Exclusive: Welcome 3 तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना सोच भी नहीं सकता, बोले अनीस बज्मी 

अनीस बज्मी फिल्म वेलकम 3 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने दोनों फ्रेंचाइजी डायरेक्ट की हैं. अनीस कहते हैं, उनका नाना पाटेकर के बिना फिल्म की कल्पना करना मुमकिन नहीं.

Advertisement
नाना पाटेकर-अनिल कपूर-अनीस बज्मी नाना पाटेकर-अनिल कपूर-अनीस बज्मी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

पिछले दिनों हुए वैक्सीन द वॉर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाना पाटेकर का दिया एक स्टेटमेंट सुर्खियां में है. नाना पाटेकर से जब मीडिया में उनके वेलकम 3 में न होने का सवाल किया गया, तो उन्होंने मेकर्स पर तंज कसते हुए कहा था कि वो अब पुराने हो चुके हैं, शायद इसलिए उन्हें फिल्म का ऑफर नहीं किया गया था. 

Advertisement

मैं खुद इस फिल्म का हिस्सा नहीं 

बता दें, वेलकम एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी रही है. फिल्म के दोनों सीक्वल को डायरेक्ट कर चुके अनीस बज्मी भी इस नए वेलकम का हिस्सा नहीं हैं. अनीश से जब वेलकम 3 की कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया, तो वो कहते हैं, मैं भी खुद इसका हिस्सा नहीं हूं. हां, मैंने सुना नाना पाटेकर जी ने जो कहा है. वैसे मैं अब इसकी कास्टिंग में कहने वाला कोई नहीं होता हूं. अगर मेकर्स ने कोई डिसीजन लिया होगा, तो सोच समझकर लिया होगा. 

नाना के बगैर फिल्म सोच नहीं सकता 

अनीस आगे कहते हैं, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर मैं इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहा होता, तो मेरे लिए नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना यह फिल्म बनाना संभव नहीं होता. दोनों ही किरदार आइकॉनिक रहे हैं. आज भी सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कुछ न कुछ वीडियोज देखने को मिल ही जाते हैं. ये दोनों ही अहम किरदार रहे हैं. इनके बिना मैं तो इस फिल्म की कल्पना नहीं कर सकता हूं. 

Advertisement

ये उनका क्रिएटिव कॉल है

अनीस कहते हैं, हालांकि मैं इसकी नई कास्टिंग से थ्र‍िल हूं. संजय दत्त और अरशद वारसी मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं. उनका इस फ्रेंचाइजी से जुड़ना भी दिलचस्प होगा. ये पूरी तरह से क्रिएटिव कॉल है, वो कैसे इसे बनाते हैं, ये उनपर है. वहीं खुद डायरेक्शन न करने के सवाल पर अनीस कहते हैं, फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर के पास है. वो मेरे करीबी भी हैं. अगर उन्होंने किसी और को भी ये जिम्मेदारी सौंपी है, तो मुझे उनके विजन पर यकीन है. 

अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म की अनाउसमेंट करते हुए पोस्टर शेयर किया था. मेगा मल्टीस्टारर इस फिल्म में कई बड़े नाम शामिल हुए हैं. पोस्टर देखने के बाद इसकी यूनिक कास्टिंग पर फैंस खुश थे, तो वहीं कुछ सिनेमालवर्स इस बात से भी नाराज थे कि नाना पाटेकर और अनिल कपूर जो इस फिल्म की जान कहे जाते हैं, उन्हें क्यों कास्ट क्यों नहीं किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement