पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया है. यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि 32 साल की हंसती-खेलती एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर था. दिल मानने को तैयार नहीं है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं. पूनम सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. इस बात की खबर दूर-दूर तक किसी को नहीं थी. यहां तक कि सालों से उनके साथ काम कर रहा बॉडीगार्ड इस बात से अनजान था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी कोई बीमारी है. आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पूनम के बॉडीगार्ड आमीन खान ने बताया कि वो आखिरी बार उनके साथ कब और कहां थे.
पूनम की मौत की खबर से हैरान बॉडीगार्ड
आज तक को दिए इंटरव्यू में पूनम पांडे के बॉडीगार्ड ने बताया कि आखिरी बार वे 29 जनवरी को एक्ट्रेस के साथ थे. बॉडीगार्ड ने इवेंट के बाद उन्हें घर छोड़ा. एक्ट्रेस को कोई बीमारी है, इस बात की चर्चा उस तक कभी नहीं पहुंची थी. जबकि आमीन पिछले 10 साल से पूनम के साथ बतौर बॉडीगार्ड काम कर रहे हैं. वो एक्ट्रेस की मौत की खबर से सदमे में हैं. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि ये खबर सच है या झूठ.
बॉडीगार्ड ने कहा- पूनम की फैमिली, उनकी बहन फोन नहीं उठा रही है. मैडम को लास्ट टाइम मैंने 29 जनवरी को छोड़ा था. मुंबई में रोहित वर्मा का फोटोशूट था. फोटोशूट होने के बाद मैंने उन्हें घर छोड़ा था. बीमारी के बारे में मुझे या किसी स्टाफ को कभी नहीं बताया गया. हम लोग घर गए, लेकिन वॉचमैन ने मना कर दिया कि किसी को अंदर नहीं जाना है.
सदमे में इंडस्ट्री के दोस्त
पूनम पांडे की मौत हर किसी के लिए मिस्ट्री बन चुकी है. कल तक पार्टी में चिल करती नजर आ रहीं पूनम ने अचानक से दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात पर आम जनता और सेलेब्स सभी हैरान हैं. सिंगर राहुल वैद्य ने ट्वीट करते हुए लिखा- क्या अकेला मैं ही हूं, जिसे लग रहा है कि पूनम पांडे की मौत नहीं हुई है?
वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले कमाल आर खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- पूनम मरी नहीं हैं. ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने लिखा कि 'उम्मीद कर रही हूं कि ये खबर उसके द्वारा किया गया एक प्रैंक हो. मौत की खबर झूठ निकले.' वहीं पूनम की अजीज दोस्त संभावना सेठ उनकी मौत की खबर सुनकर परेशान हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
पूनम पांडे इस दुनिया में नहीं हैं या ये सिर्फ एक प्रैंक है, इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है.
(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा है. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)
अरविंद ओझा