सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि इसमें पल में कोई भी स्टार बन जाता है. ऐसा ही कुछ समय पहले देखने को मिला था रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी एक महिला के साथ. नाम था रानू मंडल. वेस्ट बंगाल के रानाघाट में रहने वाली रानू मंडल को किसी ने प्लेटफॉर्म पर सुरीली आवाज में लता मंगेशकर के नगमें गाते देख लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. रानू की सुरीली आवाज का जादू कुछ इस तरह छाया कि बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ उन्हें गाने का मौका मिला. यहां तक की लता मंगेशकर से लोग उनकी तुलना तक करने लग गए. मगर पिछले कुछ समय से रानू मंडल एक बार फिर से गुमनामी की जिंदगी जीने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में अब रानू को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. उनपर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है और इसमें एक्ट्रेस इशिका डे लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
नहीं मिल रहा था लीड रोल के लिए कोई चेहरा
इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म हिंदी में बनेगी. इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मंडल कर रहे हैं. ऋषिकेश को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि- मेरे दिमाग में सुदिप्ता चक्रवर्ती का नाम था. इसके बाद हमने सोचा कि फिल्म को हिंदी में बनाते हैं. मगर सुदिप्ता को फिल्म की डेट्स से कुछ प्रॉब्लम थी तो उन्होंने फिल्म से अपना नाम वापिस ले लिया. हमारे दिमाग में इसके बाद कई सारे और एक्टर्स भी थे. मगर सभी को लगा कि रानू मंडल का रोल प्ले करना उनके लिए इनसल्टिंग है इसलिए लोगों ने मना कर दिया.अंत में इशिका डे ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी.
रानू मंडल को मिला नया प्रोजेक्ट, दीपिका चिखलिया की फिल्म में गाएंगी गाने
इशिका ने भरी हामी
फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर सौमेन घोष ने जुलाई एंड तक फेसबुक के जरिए इशिका से वार्तालाप की. इशिका उस समय मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही थीं. मुश्किल से इशिका ने 138 पेज की स्क्रिप्ट पढ़ी. उसके बाद उन्होंने 3 अगस्त को फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी. इशिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- मैंने इस फिल्म को जिस एक वजह से करने के लिए हामी भरी वो था इस कैरेक्टर के विभिन्न पहलू. ये एक जीवन की तरह है. हम लोग ना तो पूरी तरह से अच्छे होते हैं और ना हम पूरी तरह से खराब होते हैं. हम सही या गलत सिर्फ हालातों की वजह से होते हैं. हम सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है. रानू का कैरेक्टर ऐसा ही है. मैं इसे एक चैलेंज की तरह ली हूं.
पलक तिवारी ने ग्लैमरस फोटोशूट में बिखेरे जलवे, दिखा बॉस लेडी अंदाज
रानू के किरदार को मानती हैं चैलेंजिंग
इशिका ने बॉलीवुड फिल्मों और नामी वेब सीरीज में भी काम किया है. वे सेक्रेड गेम्स और लाल कप्तान जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. फिल्म में वे रानू की यंग एज और ओल्ड एज दोनों का रोल प्ले करती नजर आएंगी. मतलब फिल्म के लिए उन्हें ट्रॉन्सफॉर्मेशन से होकर भी गुजरना होगा. एक्ट्रेस की मानें तो उनके लिए मौजूदा समय में अगर सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम कुछ है तो वो है 10 किलो वजन घटाना. उनका ऐसा मानना है कि वे बहुत खाती हैं और हेल्दी हैं. वे अच्छा खाना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें अपने खान-पान और जीवनशैली के साथ समझौता करना पड़ेगा.
aajtak.in