200 करोड़ की धोखाधड़ी केस में ED ने पूछे जैकलीन फर्नांडिस से ये सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सुर्खियों में हैं. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे पूछताछ चल रही है. दरअसल, जैकलीन के फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्शन पर ED की नजर है. उनके मुताबिक जैकलीन का कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन है. चार बार ED के सामने पूछताछ के लिए पेश न होने के बाद एक्ट्रेस बुधवार को प्रर्वतन निदेशालाय पहुंची. सूत्र का कहना है कि एक्ट्रेस का बयान प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस

मुनीष पांडे

  • मुंबई ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • ईडी के सामने पेश हुईं जैकलीन
  • ईडी ने एक्ट्रेस से पूछे ये सवाल
  • ईंडी के बुलाने पर भी नहीं पहुंची थीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सुर्खियों में हैं. उनसे 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में केस में पूछताछ चल रही है. जैकलीन के फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्शन पर ED की नजर है. उनके मुताबिक जैकलीन का सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन है. चार बार ED के सामने पूछताछ के लिए पेश न होने के बाद एक्ट्रेस बुधवार को प्रर्वतन निदेशालाय पहुंची. सूत्र का कहना है कि एक्ट्रेस का बयान प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रिकॉर्ड किया गया है. 

Advertisement

मनी ट्रायल की छानबीन के दौरान जैकलीन फर्नांडिस का कॉनमैन संग कनेक्शन देखा गया था. ईडी यह भी जानने की कोशिश में जुटी है कि क्या दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हुआ है? जैकलीन ने ईडी संग अपने पहले स्टेटमेंट में कहा था कि वह सुकेश के मामले में खुद एक विक्टिम हैं और उनके बीच कोई लेन-देन नहीं हुआ है. सुकेश चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और अन्य छह लोग ईडी की कस्टडी में हैं. जैकलीन से पहले हाल ही में नोरा फतेही से भी इस मामले में पूछताछ हुई थी. 

जैकलीन ने ईडी ने पूछे ये सवाल
बुधवार को जब जैकलीन ईडी के सामने पेश हुईं तो उनसे टीम ने कई सवाल पूछे. ईडी ने पूछा- सुकेश चंद्रशेखर या उनकी पत्नी लीना से आप पहली बार कब मिली थीं? क्या आपने सुकेश से फोन पर बात की थी? अगर हां तो कितनी बार और क्या आप जानती थीं कि फोन के दूसरी ओर सुकेश ही हैं? क्या आप सुकेश से कभी मिली हैं? क्या सुकेश के साथ आपका किसी भी तरह का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन या बिजनेस या लेन-देन हुआ है?या फिर उनकी पत्नी की कंपनी के साथ पिछले दो से तीन साल में कोई ट्रांजेक्शन हुआ है? क्या आपको सुकेश से किसी भी तरह के गिफ्ट्स मिले हैं? अगर मिले हैं तो किस तरह के गिफ्ट्स थे वे? और कब मिले? 

Advertisement

शूटिंग नहीं होने पर भी आराम करना पसंद नहीं करती जैकलीन, बताया खास प्लान

ईडा को जानकारी मिली है कि दो एक्टर्स को काफी महंगे गिफ्ट्स दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ED के अध‍िकार‍ियों से नवंबर के पहले हफ्ते तक पूछताछ पोस्टपोन करने की गुजार‍िश की थी. वहीं ED जल्द से जल्द जैकलीन से पूछताछ खत्म करना चाहती है. जैकलीन को पिछले चार दिनों में तीन बार पूछताछ के लिए ED ने बुलाया. लेक‍िन उन्होंने तीनों दिन- 15 अक्टूबर (शुक्रवार), 16 अक्टूबर (शन‍िवार) और 18 अक्टूबर (सोमवार) ED की पूछताछ को स्क‍िप कर दिया है. इससे पहले 25 सितंबर को भी जैकलीन पूछताछ में नहीं पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे इस जांच-पड़ताल में शामिल नहीं हो पाएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement