क्रिसमस के क्लैश में स्क्रीन्स की लड़ाई शुरू, 'डंकी' को मिलेंगे मल्टीप्लेक्स में ज्यादा शोज, 'सलार' के फेवर में सिंगल स्क्रीन्स

क्रिसमस के समय पर थिएटर्स में होने जा रहे बड़े क्लैश के लिए माहौल बन चुका है. शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर टक्कर के लिए तैयार हैं. हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'एक्वामैन 2' भी इसी बीच आ रही है. ऐसे में स्क्रीन्स बंटनी शुरू हो चुकी हैं और 'डंकी' को फायदा मिलता नजर आ रहा है.

Advertisement
शाहरुख खान, प्रभास शाहरुख खान, प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

हिंदी सिनेमा को 4 बड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाला ये साल खत्म होने जा रहा है, लेकिन इन आखिरी हफ्तों में असली धमाका होना बाकी है. क्रिसमस वाले वीकेंड में दो बहुत बड़ी फिल्में जोर आजमाने एकसाथ थिएटर्स में पहुंच रही हैं. एक तरफ ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और सुपरस्टार शाहरुख खान की 'डंकी' है. दूसरी तरफ 'KGF' फेम प्रशांत नील और पैन इंडिया स्टार प्रभास की 'सलार'.

Advertisement

दोनों ही फिल्मों पर बड़ा दांव है. 'डंकी' के स्टार शाहरुख खान इस साल 'पठान' और 'जवान' जैसी दो ब्लॉकबस्टर देकर आ रहे हैं. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के करियर में सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं और हर फिल्म के साथ उनका टॉप कलेक्शन और बड़ा हो जाता है. 'डंकी' से ये जोड़ी अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगी. 

दूसरी तरफ 'सलार' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने KGF यूनिवर्स तैयार कर दिया है जो इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे कमाऊ फिल्म प्रोजेक्ट्स में से एक है. 'सलार' के हीरो प्रभास, 'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' जैसी बड़ी फ्लॉप देकर आ रहे हैं. लेकिन स्टारडम ऐसा है कि प्रभास की फ्लॉप फिल्मों ने भी ओपनिंग के रिकॉर्ड बनाए हैं. 

'डंकी' और 'सलार' की टक्कर का सारा खेल अब इस बात पर निर्भर है कि किस फिल्म को कितनी स्क्रीन्स मिलेंगी. स्क्रीन्स के बंटवारे में इन दोनों के अलावा दो फिल्में और हैं- हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'एक्वामैन 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल', जो पहले से शानदार रिकॉर्ड लेकर आ रही है. आइए बताते हैं कि स्क्रीन्स पाने के खेल में किसके हाथ क्या लगने वाला है... 

Advertisement

मल्टीप्लेक्स में 'डंकी' को मिलेगा फायदा
पिंकविला की रिपोर्ट में, इस पूरे मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि शाहरुख खान की 'डंकी' को, 3 उया उससे ज्यादा स्क्रीन्स वाले मल्टीप्लेक्स में ज्यादा फायदा होने वाला है. मल्टीप्लेक्स थिएटर्स अपनी कैपेसिटी से 46 प्रतिशत स्क्रीन्स 'डंकी' को देने का प्लान कर रहे हैं. प्रभास की 'सलार' को मल्टीप्लेक्स में करीब 30 प्रतिशत स्क्रीन्स मिलने का अनुमान है. 'एक्वामैन 2' को इन थिएटर्स में 14 प्रतिशत, जबकि 'एनिमल' को करीब 10 प्रतिशत स्क्रीन्स मिलेंगी. 

सिंगल स्क्रीन्स की पसंद है 'सलार'
शाहरुख की डंकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी इमोशंस पर ज्यादा डिपेंड करती है. जबकि प्रभास की 'सलार' धमाकेदार एक्शन से भरी है. इसीलिए मास ऑडियंस वाली जगहों पर, सिंगल स्क्रीन्स की पहली पसंद 'सलार' है. 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 'डंकी' डिस्ट्रीब्यूट कर रहे पेन मरुधर और 'सलार' के डिस्ट्रीब्यूटर ए.ए. फिल्म्स सिंगल स्क्रीन्स को अपने फेवर में लेने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इन थिएटर्स में मामला इन कंपनियों के पर्सनल रिलेशनशिप और पिछले रिकॉर्ड पर ज्यादा डिपेंड करेगा. 

अपनी-अपनी मजबूती पर खेल रही हैं दोनों फिल्में 
डाटा कहता है कि हिंदी फिल्मों के दबदबे वाले मार्केट्स, उत्तर और मध्य भारत में 75 प्रतिशत के करीब बिजनेस मल्टीप्लेक्स थिएटर्स से आता है. जबकि साउथ के राज्यों में 60-70 प्रतिशत फिल्म बिजनेस, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से चलता है.

Advertisement

'डंकी' हिंदी फिल्म है और अपने मार्किट में ये बड़ी फिल्म होगी. जबकि पांच भाषाओं में रिलीज हो रही 'सलार' भी हिंदी में इसे कड़ी टक्कर देगी. जबकि साउथ में 'सलार' का दबदबा बहुत तगड़ा रहेगा. प्रभास की पक्की वाली ऑडियंस यहीं है. ऊपर से 'सलार' का तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम वर्जन में आना प्रभास को बड़ा मौका देगा. यानी दोनों फिल्में अपनी पक्की वाली ऑडियंस में मजबूत रहेंगी. 

हालांकि, जहां भी शाहरुख और प्रभास की फिल्में हिंदी में आमने सामने होंगी, वहां 'डंकी' को एक फायदा मिलेगा. लॉकडाउन के बाद आई बिग बजट-एक्शन फिल्मों की बाढ़ में, 'डंकी' एक बिल्कुल अलग प्रोडक्ट है. इसे पूरा परिवार एक साथ एन्जॉय कर सकता है. जबकि 'सलार' को 'A' यानी 'एडल्ट' कैटेगरी में रेटिंग मिली है और ये फैमिली ऑडियंस को थिएटर्स जाने में एक बड़ी दिक्कत पैदा करेगा. दोनों फिल्में एक हफ्ते बाद जनता के सामने होंगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि ये एक दूसरे को टक्कर देती हैं, या सेलिब्रेशन का मूड दोनों की धुआंधार कमाई करवाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement