दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता को झेलना पड़ता है रिजेक्शन, शादी की तो दोस्तों ने कहा- करियर बर्बाद हो जाएगा

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ टीवी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक माने जाते हैं. आज भले ही शादी को लगभग पांच साल होने को है, लेकिन इशिता बताती हैं, एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके करीबी और दोस्त उनसे करियर खत्म होने का डर बताकर शादी के फैसले को गलत डिसीजन बताते थे.

Advertisement
इशिता दत्ता इशिता दत्ता

नेहा वर्मा

  • ,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

दृश्यम की सुपर सक्सेस के बाद इशिता को उम्मीद थी कि उनके करियर के लिए यह फिल्म माइलस्टोन साबित हो सकती है. इसके बावजूद इशिता को फायदा नहीं मिल पाया. इशिता कहती हैं, फिल्म की सक्सेस के बाद मुझे दो तीन फिल्मों के ऑफर्स आए, जो बनी भी है, उसमें वही बेटी का ही किरदार करना था. मुझे ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना था, जहां मेरी एक्टिंग का स्कोप कम हो. बस बेटी का रोल करके मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थी. वहीं दूसरी ओर टेलीविजन में मुझे अच्छे स्ट्रॉन्ग रोल्स मिल रहे थे, जिसमें काफी ग्रोथ भी था. बीच में मैंने फिरंगी, प्लान जैसी फिल्में की लेकिन वो मेरे फेवर में नहीं रही. उम्मीद तो मुझे बहुत थी कि शायद किस्मत एक अलग शिफ्ट लेकिन वो हो नहीं पाया. अब दुआ है कि दृश्यम 2 के बाद मेरे लिए दरवाजे और खुल जाएं.

Advertisement

असल जिंदगी में डिप्रेशन और ट्रॉमा से गुजर चुकी हैं 

फिल्म के सीक्वेंस में इशिता का किरदार ट्रॉमा और एंजायटी से घिरा है. असल जिंदगी में अपने ब्रेकडाउन मोमंट पर इशिता कहती हैं, मैं मेजर एंजायटी से गुजर चुकी हूं. बस बाकि लोगों से अलग इसलिए हूं कि मैंने इस बात को कबूल कर लिया था कि मेंटल हेल्थ इश्यू हैं मुझे. हमारे समाज में आज भी लोगों को लगता है कि एंजायटी या डिप्रेशन है, तो पागल हो गया है. हम तो फिर भी लकी हैं कि सोशल मीडिया पर आज की जनरेशन पर जो प्रेशर है, उससे हमें गुजरना नहीं पड़ा है. आज जिस तरह से बॉडी और लुक को लेकर एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है, उससे कई यूथ खुद को प्रेशर में महसूस करते हैं. यह बहुत ही अनहेल्दी है. मैंने पर्सनल और प्रफेशनल दोनों ही लेवल पर यह झेला है. खासकर कोरोना के दौरान में, जब सब चीजें अव्यवस्थित हो गई थी, तो मैं करियर को लेकर टेंशन में आ जाती थी कि पता नहीं अब हमारे साथ क्या होगा. यही वजह है मैं और वत्सल ने सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज बनाना शुरू कर दिया था.

Advertisement

एक्सरसाइज करने से आता है हार्ट अटैक? शाहरुख के ट्रेनर ने बताया क्यों हो रहा ऐसा, कहा- वर्कआउट से डरने लगे हैं एक्टर्स

 

पीछे मुड़कर देखती हूं, तो सोचती हूं कि काश... ये नहीं किया होता, क्यों बोलीं नीना गुप्ता?

झेल चुकी हूं कई रिजेक्शन

इशिता ने टीवी और फिल्मों में बैलेंस बनाया लेकिन बावजूद आज भी उन्हें फिल्मों के ऑडिशन के दौरान कई तरह के रिजेक्शन झेलने पड़ते हैं. इशिता बताती हैं, अब रिजेक्शन तो मेरे लिए आम बात हो गई है. हालांकि अभी थोड़ा बदलाव आया है लेकिन एक वक्त तो ऑडिशन तक नहीं लिया जाता था और पहले ही कह देते थे कि फ्रेश फेस नहीं है. कई बार रिजेक्शन के तो कारण भी नहीं पता होते थे.पहले की तरह नहीं, लेकिन अब भी यह ट्रेंड बरकरार है. हालांकि अब वक्त बदल रहा है और खुश हूं कि वेब जिस तरह से रिवॉल्यूशन लाया है, वो काबिल ए तारीफ है.  

टीवी के पॉप्युलर कपल हैं इशिता और वत्सल

जब मैंने शादी का डिसीजन लिया था, तो मेरे कई दोस्त व करीबीयों ने मेरे इस फैसले को गलत बताया था. कई तो आकर कहते थे कि तुम पागल हो, अपना करियर बर्बाद कर लोगी. हालांकि मैंने निर्णय ले लिया था और मैं उससे बहुत खुश थी. सच कहूं, तो करियर में कुछ खास शिफ्ट नहीं हुआ है. मैं आज भी काम कर रही हूं और शादी भी टचवुड बहुत अच्छी चल रही है. वत्सल के रूप में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग पार्टनर पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement