Doctor G Trailer Released: महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे Ayushmann Khurrana, गुप्त रोगों की समस्या करेंगे दूर

Doctor G Trailer Released: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से आयुष्मान ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है. अलग तरह के किरदार निभाने वाले आयुष्मान डॉक्टर जी फिल्म में महिलाओं की डिलीवरी कराते दिखेंगे.

Advertisement
 आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

Doctor G Trailer Released: आयुष्मान खुराना डॉक्टर बन गए हैं और अब वो डिलीवरी भी कराएंगे. क्यों सुनकर लग गया ना शॉक? लेकिन हैरान मत होइए, आयुष्मान अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी में एक गायनेकोलॉजिस्ट बने हैं. फिल्म में आयुष्मान मेल डॉक्टर होकर गायनेकोलॉजिस्ट बनने की समस्याओं से आपको रूबरू कराएंगे. 

आयुष्मान की फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से आयुष्मान ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है. अलग तरह के किरदार निभाने वाले आयुष्मान ने डॉक्टर बनकर फिर से अपने नए अवतार से फैंस को क्रेजी कर दिया है. 

Advertisement

ट्रेलर में क्या है खास?
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर डॉक्टर जी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. आयुष्मान एक गायनेकोलॉजिस्ट का रोल निभा रहे हैं. हालांकि, एक मेल डॉक्टर होकर गायनेकोलॉजिस्ट बनने पर आयुष्मान को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. आयुष्मान को कभी मरीज से तो कभी अपनी मां से खरी-खोटी सुननी पड़ती है. आयुष्मान गायनेकोलॉजिस्ट बनकर खुश तो नहीं हैं, लेकिन किसी तरह अपना काम ईमानदारी से करने की कोशिश करते हैं. 

मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आयुष्मान हड्डियों के डॉक्टर बनना चाहते हैं. वे ऑर्थोपैडिक्स में अपनी डिग्री लेना चाहते हैं. लेकिन कहते हैं ना कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होती. बस आयुष्मान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आयुष्मान को उनकी मर्जी के खिलाफ गायनेकोलॉजिस्ट फील्ड मिल जाती है और यहां से शुरू होती है महिलाओं की डिलीवरी कराने की जद्दोजहद. अब एक मेल डॉक्टर होकर आयुष्मान कैसे महिलाओं की डिलीवरी कराएंगे आपको ट्रेलर में ये देखने को मिलने वाला है. 

Advertisement

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

मजेदार है डॉक्टर जी का ट्रेलर
ट्रेलर सुपर एंटरटेनिंग और जबरदस्त है. आयुष्मान ने एक बार फिर डॉक्टर जी के ट्रेलर में धमाल मचा रहे हैं. अब जरा सोचिए जब ट्रेलर इतना मजेदार है तो फिल्म कितना धमाका करेगी. डॉक्टर जी में आयुष्मान का लव एंगल रकुल प्रीत सिंह निभा रही हैं. आयुष्मान ने 'उदय गुप्ता' के रोल में शानदार काम किया है. शेफाली शाह भी एक सीनियर डॉक्टर को किरदार निभा रही हैं.

फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप ने किया है. फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर देखकर यही कहेंगे कि आयुष्मान ने डॉक्टर जी फिल्म के जरिए समाज में एक नई सोच को लाने की कोशिश की है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement