रियलिटी टीवी पर्सनालिटी दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में बताया कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की बॉडी डबल बन चुकी हैं. इतना ही नहीं वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक्ट्रा के तौर पर हिस्सा थीं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का हिस्सा थीं दिव्या
ETimes TV से बातचीत में दिव्या ने कहा- 'मेरी पिक्चर्स देखने के बाद को-ऑर्डिनेटर ने मुझे बुलाया. 15 साल की उम्र में, नवी मुंबई में मेरा डांस स्टूडियो था और 700 स्टूडेंट्स वहां थे. हम लोग डांस टीचर और कोरियोग्राफर के तौर पर थोड़ा फेमस थे. उन्होंने मुझे कहा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर में मैं हिस्सा बन सकती हूं. मैं शॉक्ड थी. जब मैं वहां गई तो पता चला कि हमें बैकग्राउंडर्स के लिए बुलाया गया है. मैंने कहा कि ठीक है ये भी ट्राय कर लेते हैं. मेरी दोस्त भी साथ में थी.'
बनीं कटरीना की बॉडी डबल
बता दें कि इसके बाद दिव्या ने कई फिल्में की. उन्होंने कटरीना के बॉडी डबल बनने के एक्सपीरियंस को लेकर कहा- 'कैमरे के पीछे काम करना मेरे लिए हमेशा अच्छा रहा है. मुझे सिनेमा पसंद है. मैं परफ्यूम और साबुन के एड में कटरीना की बॉडी डबल बनीं. उनकी हाइट और बॉडी मुझसे काफी मेल खाती है. ये बहुत ही क्रेजी एक्सपीरियंस था. और ये मैंने एक साल तक किया.'
कटरीना से कभी बात हुई? इस बारे में दिव्या ने कहा- 'नहीं, वो सेट पर काफी अलग इंसान होती हैं. जब एक बार उनका काम पूरा हो जाता है तो वो सीधे अपनी वेनिटी में चली जाती हैं. वो किसी से बात नहीं करती और अपने ही जोन में रहती हैं. मैंने बहुत से ऐसे स्टार्स देखे हैं तो ज्यादा नहीं बोलते. लेकिन ये मजेदार था, एक जैसी लंबाई, एक जैसी बॉडी, बड़ा मजा आता था.'
aajtak.in