मुंबई की बारिश में दिशा पाटनी को स्ट्रीट डॉग्स की चिंता, की ये अपील

पिछले कुछ दिनों से मुंबई शहर में काफी तेज बारिश हो रही है. कई हिस्सों में जलभराव के कारण, घर पर रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच, दिशा पाटनी ने अब सभी मुंबई वासियों के लिए एक विशेष अनुरोध किया है.

Advertisement
दिशा पाटनी दिशा पाटनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • दिशा ने मुंबई वासियों से किया अनुरोध
  • बोलीं- स्ट्रीट डॉग्स को बिल्डिंग में एंट्री दें

पिछले कुछ दिनों से मुंबई शहर में काफी तेज बारिश हो रही है. कई हिस्सों में जलभराव के कारण, घर पर रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच, दिशा पाटनी ने अब सभी मुंबई वासियों के लिए एक विशेष अनुरोध किया है. अभिनेत्री, पेट लवर हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर मुंबई के नागरिकों से तेज बारिश और खराब मौसम के बीच स्ट्रीट डॉग के लिए अपील की है.

Advertisement

दिशा ने मुंबई वासियों से किया अनुरोध  
दिशा ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. दिशा ने मुंबईवासियों से आग्रह किया कि वे स्ट्रीट डॉग्स को मुंबई की मूसलाधार बारिश में अपनी बिल्डिंग में प्रवेश करने दें. मलंग स्टार ने कहा कि बारिश के मौसम में ऐसे पेट डॉग्स के पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है और उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे उन्हें फिलहाल अपने बिल्डिंग के अंदर जाने दें. 

एक्ट्रेस ने नोट को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, "नमस्कार, सभी से अनुरोध है कि कृपया स्ट्रीट डॉग्स को अपनी बिल्डिंग में एंट्री करने दें क्योंकि इस भारी बारिश इनके पास कोई और जगह नहीं है. धन्यवाद." साथ ही दिल का एक इमोटिकॉन शेयर किया. 

कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'

Advertisement

इसके अलावा दिशा ने अपने पालतू डॉग के साथ घर पर समय बिताते हुए एक खूबसूरत सेल्फी भी साझा की है. सेल्फी में वह नियॉन ग्रीन लो-नेकलाइन टॉप पहने नजर आ रही हैं. उनका यह पोस्ट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनकी यह सेल्फी फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है. 

सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा अगली बार जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ एक विलेन रिटर्न्स में दिखाई देंगी. फिल्म मोहित सूरी द्वारा अभिनीत और भूषण कुमार, एकता कपूर द्वारा निर्मित है. यह फरवरी 2022 में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा दिशा के पास केटीना नाम की एक फिल्म भी है. दिशा को पिछली बार सलमान खान की फिल्म राधे में देखा गया था. जिसमें उन्होंने सलमान की गर्लफ्रेंड और जैकी श्रॉफ की बहन का रोल प्ले किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement