दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. हालांकि दोनों सितारे एक दूसरे को डेट करने की बात को अक्सर टालते आए हैं लेकिन दोनों एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करते रहे हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में टाइगर ने परफॉर्म तो किया ही है, साथ ही गाना भी गाया है.
अब दिशा टाइगर के इस गाने पर परफॉर्म करती नजर आईं और उनके फैन पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. बता दें कि टाइगर के इस वीडियो का नाम अनबिलिवेबल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा इस सॉन्ग के साथ लिप सिंक करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे स्पेक्स के साथ भी देखी जा सकती हैं. फैंस के बीच दिशा का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी दिशा और टाइगर
इससे पहले दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था और उन्होंने इस वीडियो की काफी तारीफ भी की है. दिशा ने इस वीडियो को शेयर किया और कई हार्ट इमोजी बनाते हुए इसे शानदार बताया. टाइगर का ये वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल होने लगा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा ने फिल्म भारत में पहली बार सलमान खान के साथ काम किया था और फिल्म राधे के साथ एक बार फिर वे सलमान के अपोजिट दिखेंगी. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी काम कर रहे हैं और इस फिल्म को दबंग 3 और वॉन्टेड डायरेक्टर प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं.
वही टाइगर श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था हालांकि टाइगर की इससे पहले रिलीज हुई फिल्म वॉर ने सफलता के झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में पहली बार टाइगर, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के साथ दिखे थे.
aajtak.in