21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म धड़कन ने सभी फैन्स की दिल की धड़कन बढ़ाई थी. अपनी बेहतरीन कहानी से लेकर सदबहार गानों तक, इस फिल्म में हर वो मसाला मौजूद था जिसने इसे सुपरहिट बनाया. इस सब के ऊपर धड़कन में शिल्पा शेट्टी की सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार संग ऐसी जबरदस्त केमिस्ट्री रही कि सभी बस देखते रह गए.
21 साल बाद धड़कन की कास्ट का रीयूनियन
अब धड़कन का सीक्वल कब आ रहा है, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन शानदार फिल्म की स्टार कास्ट का एक रीयूनियन जरूर हो गया है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी की मुलाकात हुई थी. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की. फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा- देव, अंजलि और छाबड़ा, पुराने दोस्त नई धड़कन. जब दो शेट्टी साथ आते हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई है, वहीं शिल्पा का इस अंदाज में सुनील संग फोटो शेयर करना अलग तरह का बज भी क्रिएट कर रहा है. एक तबका मान रहा है कि अब धड़कन 2 को लेकर भी कोई अपडेट सामने आ सकता है.
क्या थी फिल्म की कहानी?
वैसे इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार,शिल्पा शेट्टी की इस फोटो से मिसिंग रहे. फिल्म में उन्होंने राम का रोल अदा किया था और शिल्पा संग सबसे ज्यादा केमिस्ट्री भी उनकी ही जमी थी. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये अंजलि, देव और राम के बीच घूमती है. फिल्म में दिखाया जाता है कि अंजलि, देव से ब्रेक अप कर राम से शादी कर लेती है. लेकिन बाद में देव की दोबारा अंजलि की जिंदगी में एंट्री होती है और रिश्तों के तमाम समीकरण बदलते दिखते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी और क्रिटिक्स का भी दिल जीता था. फिल्म के सीक्वल पर सुनील शेट्टी ने एक बार मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब इस फिल्म के सेकेंड पार्ट में उनके बच्चे काम करेंगे.
aajtak.in